Connect with us

Saudi Arab

जाज़न में नमाज़ियों की गाड़ी में आग लगाकर भागने वाला शैतान हुआ गिरफ्तार

medium 2021 10 08 1dcfa09e6e

जाजान की पुलिस के द्वारा एक सऊदी नागरिक की गाड़ी पर आग लगाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इलाके की पुलिस प्रवक्ता मेजर रायत हकमि के द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति सऊदी अरब का एक नागरिक है और वह अपने उम्र के चौथे दशक में संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है इस संबंध में कार्रवाई को पूरा कर लेने के बाद आरोपी व्यक्ति को पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के हवाले कर दिया जाएगा।

Advertisement

medium 2021 10 08 1dcfa09e6e

खयाल रहे कि जाजान हाईवे पर गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के द्वारा मस्जिद के बाहर खड़ी गाड़ी को आग लगाकर भाग जाने का आरोप है पास के एक दुकान में लगे हुए सीसी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से पुलिस को इस संबंध में कई प्रकार की जानकारियां हासिल हुई हैं जिसके आधार पर ही इस आरोप से जुड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

maxresdefault 2
सऊदी अरब के सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक जाजान और सर्बिया हाईवे पर मौजूद मस्जिद में एक व्यक्ति जोहर की नमाज पढ़ने के लिए रुका हुआ था जब वह नमाज पढ़ कर बाहर आया तो यह देखकर बेहद हैरान रह गया कि उसकी गाड़ी आग की लपटों में घिरी हुई है। प्रभावित गाड़ी के मालिक का कहना था कि मेरी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही मैं इलाके मेंरा कोई जानने वाला है तो फिर यह कार्रवाई कौन कर सकता है ?

Advertisement