सऊदी अरब के मवानी बन्दरगाह अथॉरिटी और दुबई बन्दरगाह वर्ल्ड के द्वारा जद्दा इस्लामिक बंदरगाह पर दक्षिणी कंटेनर टर्मिनल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के पहले चरण के निर्माण कार्य की शुरुआत की जा चुकी है।
अरब न्यूज़ के द्वारा सऊदी प्रेस एजेंसी एसपीए के हवाले से बताया गया है कि विकास कार्य को चार चरण में अंजाम दिया जाएगा और यह योजना साल 2024 तक पूरी भी कर ली जाएगी। इस योजना के तहत टर्मिनल को एक वक्त में पांच समुद्री जहाजों की सेवा के काबिल बनाया जाएगा और वर्तमान समय और भविष्य में काम करने वाले सबसे बड़े कंटेनर जिनका भोज 26000 टी ई यू से निपट सकेगा।
बताया जा रहा है कि यह योजना वाणिज्यिक असाइनमेंट अनुबंध का हिस्सा है जिस पर की मेवानी के द्वारा डीपी वर्ल्ड के साथ दिसंबर 2019 में 30 साल की अवधि के लिए दस्तखत किए गए थे। यह योजना जद्दा को एक बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय कारोबार और लॉजिस्टिक सेंटर में परिवर्तित करने में सहयोगी साबित हो सकेगी।
खयाल रहेगी सऊदी अरब का जद्दा इस्लामिक बंदरगाह दुनिया के 37वें सबसे बड़े बंदरगाह के तौर पर गिना जाता है। सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए कि रिपोर्ट के द्वारा सालाना रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया है कि जद्दा के इस्लामिक बंदरगाह पिछले साल के मुकाबले में 5 स्तर रैंकिंग बढ़ चुकी है।
बंदरगाह की कामयाबी को लेकर सऊदी बंदरगाह अथॉरिटी की तरफ से एक नए वाणिज्यिक असाइनमेंट अनुबंध के बाद कंटेनर स्टेशन के ऑपरेशन को अपग्रेड करने की वजह बताया है।