Connect with us

Saudi Arab

दुबई और सऊदी बंदरगाह पर दक्षिणी कंटेनर टर्मिनल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत, अब…

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 15T123309.406

सऊदी अरब के मवानी बन्दरगाह अथॉरिटी और दुबई बन्दरगाह वर्ल्ड के द्वारा जद्दा इस्लामिक बंदरगाह पर दक्षिणी कंटेनर टर्मिनल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के पहले चरण के निर्माण कार्य की शुरुआत की जा चुकी है।

1251456 1694514572

अरब न्यूज़ के द्वारा सऊदी प्रेस एजेंसी एसपीए के हवाले से बताया गया है कि विकास कार्य को चार चरण में अंजाम दिया जाएगा और यह योजना साल 2024 तक पूरी भी कर ली जाएगी। इस योजना के तहत टर्मिनल को एक वक्त में पांच समुद्री जहाजों की सेवा के काबिल बनाया जाएगा और वर्तमान समय और भविष्य में काम करने वाले सबसे बड़े कंटेनर जिनका भोज 26000 टी ई यू से निपट सकेगा।

Advertisement

2705366 912541172

बताया जा रहा है कि यह योजना वाणिज्यिक असाइनमेंट अनुबंध का हिस्सा है जिस पर की मेवानी के द्वारा डीपी वर्ल्ड के साथ दिसंबर 2019 में 30 साल की अवधि के लिए दस्तखत किए गए थे। यह योजना जद्दा को एक बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय कारोबार और लॉजिस्टिक सेंटर में परिवर्तित करने में सहयोगी साबित हो सकेगी।

medium 2021 10 08 7dc2076677
खयाल रहेगी सऊदी अरब का जद्दा इस्लामिक बंदरगाह दुनिया के 37वें सबसे बड़े बंदरगाह के तौर पर गिना जाता है। सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए कि रिपोर्ट के द्वारा सालाना रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया है कि जद्दा के इस्लामिक बंदरगाह पिछले साल के मुकाबले में 5 स्तर रैंकिंग बढ़ चुकी है।

2161161 898201961
बंदरगाह की कामयाबी को लेकर सऊदी बंदरगाह अथॉरिटी की तरफ से एक नए वाणिज्यिक असाइनमेंट अनुबंध के बाद कंटेनर स्टेशन के ऑपरेशन को अपग्रेड करने की वजह बताया है।

Advertisement