Connect with us

Saudi Arab

स्मार्टफोन के ज़रिए फिंगरप्रिंट के पहले चरण में एक करोड़ ज़ायरीन लाभान्वित होंगे

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 16T115025.722

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के सेक्रेटरी अल दुसारी का कहना है कि विदेशों के आजमीन हज और उमरा जायरीन की सुविधा के लिए स्मार्टफोन पर फिंगरप्रिंट की सुविधा प्रदान करने का बुनियादी मकसद उन्हें सुविधा देना है।

स्मार्ट फोन पर फिंगरप्रिंट का रिकॉर्ड इकट्ठा करने का अमल चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है पहले चरण में एक करोड़ जायरीन और उमरा जायरीन को फायदा पहुंचेगा जबकि साल 2030 तक यह तादाद करीब 3 करोड़ तक पहुंचने वाली है।

Advertisement

 

सऊदी अरब के टीवी चैनल अल अखबारिया के प्रोग्राम में आंतरिक मंत्रालय के सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि सऊदी अरब ऐसा पहला देश है जो कि स्मार्टफोन के जरिए से वीजा हासिल करने वाले जायरीन को इस तरह की सुविधा देने वाला है।

 

Advertisement

इस सुविधा के साथ जायरीन को अपने देशों में सऊदी दूतावास या फिंगरप्रिंट सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है बल्कि वह लोग अपने घरों या फिर कार्यालय में भी रहते हुए इस स्मार्टफोन के जरिए से खास एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए अपने फिंगरप्रिंट या फिर अपने आंखों के स्कैन और चेहरे के स्कैनिंग मंत्रालय के सिस्टम में भेज सकते हैं जिससे कि उनका वीजा हासिल करने का चरण और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

 

खयाल रहे कि पिछले कुछ सालों से देश में आने वाले जायरीन और आजमीन को अपने देशों में मौजूद सऊदी दूतावास में फिंगरप्रिंट जमा कराते थे जिसके बाद उन्हें वीजा हासिल हो पाता था।

Advertisement