Connect with us

World

तीन हज़ार बार सबसे ज़,हरीले साँपो ने का,टा, फिर भी जिंदा है यह अदमी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 24T103301.046

भारत के राज्य केरला के मशहूर सां,प पकड़ने वाले और जीवों के संरक्षण के विशेषज्ञ वावा शिरीष को हाल ही में कोब रा के द्वारा इस वक्त का,  ट लिया गया है जब वह जिला कोटायम के एक घर से उसे रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहे थे।

 

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वावा ने अपने ज़ख्म के ऊपर पट्टी बांधी को बरा को भी बचाया और जाकर खुद को अस्पताल में भर्ती करा लिया।

1 2

इस घटना की वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो गई है और इसके साथ ही उनका नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुका हैं। लेकिन यह वावा आखिर है कौन ?

vava suresh image

स्नेक मास्टर के नाम से मशहूर वावा शिरीष सां पों को बचाते हैं उनको पकड़ते हैं बल्कि मौ,त का कारण बनने वाले इन सा ,पों को पालतू जानवर की तरह पालते हैं।

Advertisement

वावा शिरीष ने गरीबी में आंखें खोली थी। वह एक छोटे से घर में रहा करते थे। सां पों से उनकी दिलचस्पी बचपन में शुरू हो गई थी।

1364196 1422662446

12 साल के दुबले पतले से वावा शिरीष 1980 के दशक में स्कूल जा रहे थे जब उनका सबसे पहली बार  से सामना पड़ा था। उन्होंने को बरा को पकड़ लिया था और घर ले आए थे सां प को बोतल के अंदर घुसाया और 15 दिनों तक उसे अपना मेहमान बना कर रखा। यह वावा के शुरुआत थी। रेंगने वाले जानवरों से उन्हें दिली दिलचस्पी है।

 

Advertisement

बाबा ने अब तक करीब 30,000 सां.पों को पकड़ा है जबकि तीन हजार बार सां,प उन्हें का;ट चुके हैं। वह बताते हैं कि यह काम वह समाज सेवा के तौर पर वह करते हैं।

 

वह जहां कहीं भी जहरीले सां,प को देखते हैं उसे पकड़ कर वन विभाग की मदद करते हैं। उन्होंने अब तक करीब 200 किंग को,बरा को भी पकड़ा है जो कि बहुत ख,तरनाक होते हैं।

Advertisement