Connect with us

World

इन सभी जगहों के इनडोर डाइनिंग पर लगी पाबन्दी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 06T173448.527

संक्रामक महा’मारी की स्थिति में वृद्धि और कोरो’ना मामले में अनुपात के बढ़ने के बाद राजधानी इस्लामाबाद के साथ ही साथ देश के सबसे बड़े शहर कराची और हैदराबाद में इंडोर डायनिंग पर पाबंदी लगा दी गई है।

2545051 1443318222

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की तरफ से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में इंडोर डाइनिंग पर 21 जनवरी से पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी जाएगी। इससे पहले निर्देश जारी किया गया था कि 24 जनवरी से इंडोर टाइमिंग पर पाबंदी लागू कर दी जा रही है।

Advertisement

gettyimages 1235395860 594x594 1

वहीं दूसरी तरफ आन्तरिक विभाग की तरफ से सिंध की तरफ जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कराची और हैदराबाद में इंडोर डाइनिंग द्वारा लगाई गई पाबंदी को 24 जनवरी के बजाय 21 जनवरी से लागू कर दिया गया है।

 

गुरुवार को आन्तरिक विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देश में बताया गया है कि कराची और बाद में इंडोर डायनिंग 25 जनवरी गुरुवार से पाबंदी लगाई गई है।

Advertisement

karachi bans indoor dining services to contain covid 19 surge 1606195750 8078

इससे पहले सरकार की तरफ से यह ऐलान जारी किया गया था कि कराची में 24 जनवरी से इंडोर डाइनिंग पर पाबंदी लगाई जा रही है। इस्लामाबाद कराची और हैदराबाद में इंडोर डायनिंग पर पाबंदी एक ऐसे वक्त में है जब कि कोरो’ना के पॉजिटिव मामले की दर पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कई गुना ज्यादा बढ़ गई है।

 

नेशनल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 6808 एक्टिव मामले सामने आए हैं। जबकि इस अवधि के दौरान 58943 दिन रह गए हैं।

Advertisement