Connect with us

World

अरबी सुलेख हुए यूनेस्को की लिस्ट में शामिल, अरब देश के लिए बड़ी तरक्की

2993721 2057231599

यूनेस्को की तरफ से अरबी सुलेखों को वैश्विक सांस्कृतिक विरासत की लिस्ट में शामिल करने के जश्न के तौर पर बहां में पुरातत्व के गांव जी ऐन में 58 मंजिल पर पत्थरों की इमारत को विशेष लेज़र लाइट की मदद से रोशन किया गया है।

1333341 169983177

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी में हेरिट्ज कमीशन के द्वारा स्पष्ट किया गया है जो अरबी सुलेख के सिलसिले का यह समारोह करीब हफ्ते भर तक जारी रहने वाला है।

Advertisement

खूबसूरत और बेहद दिलफरेब यह गांव जी ऐन में अरबी सुलिखो पर आधारित लेजर लाइट शो को अरबी सुलेख की कदर और अरब की पहचान की निशानी के तौर पर खास विरासत के रूप में उजागर किया गया है।

2993721 2057231599

यूनेस्को के मुताबिक यह बेहद अलग और ऐतिहासिक गांव है जिसे देश के महत्वपूर्ण पुरातत्व के गांव के तौर पर जाना जाता है। जीएन गांव के इलाके में पहाड़ की चोटी पर जाते वक्त 58 मंजिल पर विभिन्न इमारतों के बीच में एक मस्जिद भी स्थापित की गई है।

 

Advertisement

इस इलाके में कृषि की वृद्धि के लिए मीठे पानी के झरने भी मौजूद हैं जो कि सैकड़ों सालों से अपनी हैसियत को इसी तरह से बरकरार बनाए हुए हैं। गांव के रहने वाले इस बात पर सम्मान महसूस करते हैं कि उनके इलाके में मौजूद इस खास जगह को यूनेस्को के असाधारण संस्कृति विरासत की लिस्ट में शामिल किया गया है।

 

यूनेस्को की लिस्ट में अरबी सुलेखों की वृद्धि 15 अरब देशों के सहयोग के साथ देश की कोशिशों के बाद संभव हो सकी है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *