Connect with us

World

देश के अंदर इस्लाम के अलावा किसी भी अन्य धर्म की निशानी पर आधारित कोई भी सामग्री लाने की इजाज़त नहीं

muslim women

सऊदी अरब के कस्टम विभाग का कहना है कि कानून के मुताबिक   है और इसमें क्रिसमस ट्री भी शामिल है।

 

Advertisement

आजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कस्टम विभाग द्वारा लोगों के प्रश्नों जिसमें कि क्रिसमस ट्री को लाने से संबंधित भी सवाल पूछे गए थे का जवाब देते हुए बताया गया कि कानूनी तौर पर देश के अंदर इस्लाम धर्म के अलावा किसी भी और धर्म की निशानी लाने पर आधारित कोई भी सामग्री या फिर लोगो को लाने पर पूर्ण पाबंदी हैं और इसमें क्रिसमस ट्री भी शामिल है।

1326711 799405976

खयाल रहे कि कस्टम और जकात विभाग के द्वारा ट्विटर पर यह जवाब तब दिया गया था जब एक व्यक्ति की तरफ से सवाल पूछा गया था इन दिनों ट्विटर पर इसी प्रकार की बातें घूम रही हैं उस व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा था

कि क्रिसमस ट्री को लाने पर लगाई गई पाबंदी खत्म कर दी गई है या फिर यह अभी भी है ?

Advertisement

1326716 1048847017

व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कस्टम विभाग के द्वारा स्पष्ट तौर पर इस बात से इनकार करते हुए कहा गया कि ना केवल क्रिसमस ट्री बल्कि इस देश में इस्लाम धर्म के अलावा किसी भी और धर्म की निशानि या प्रतीक या ऐसी कोई सामग्री लाने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं है।

Advertisement