सऊदी अरब के कस्टम विभाग का कहना है कि कानून के मुताबिक है और इसमें क्रिसमस ट्री भी शामिल है।
आजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कस्टम विभाग द्वारा लोगों के प्रश्नों जिसमें कि क्रिसमस ट्री को लाने से संबंधित भी सवाल पूछे गए थे का जवाब देते हुए बताया गया कि कानूनी तौर पर देश के अंदर इस्लाम धर्म के अलावा किसी भी और धर्म की निशानी लाने पर आधारित कोई भी सामग्री या फिर लोगो को लाने पर पूर्ण पाबंदी हैं और इसमें क्रिसमस ट्री भी शामिल है।
खयाल रहे कि कस्टम और जकात विभाग के द्वारा ट्विटर पर यह जवाब तब दिया गया था जब एक व्यक्ति की तरफ से सवाल पूछा गया था इन दिनों ट्विटर पर इसी प्रकार की बातें घूम रही हैं उस व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा था
कि क्रिसमस ट्री को लाने पर लगाई गई पाबंदी खत्म कर दी गई है या फिर यह अभी भी है ?
व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कस्टम विभाग के द्वारा स्पष्ट तौर पर इस बात से इनकार करते हुए कहा गया कि ना केवल क्रिसमस ट्री बल्कि इस देश में इस्लाम धर्म के अलावा किसी भी और धर्म की निशानि या प्रतीक या ऐसी कोई सामग्री लाने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं है।