ट्यूनीशिया से खबर आ रही है कि यहां पर लगातार ब्रोंकायोलाइटिस वायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है
और इनकी तादाद बढ़ने की वजह से यहां पर ऑक्सीजन की मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।
एपी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जनता अब खुद ही ऑक्सीजन तलाश करने पर मजबूर हो चुकी है
और इसी वजह से वह अपनी सरकार से काफी ज्यादा नाराज है
। जैसे-जैसे ऑक्सीजन की मांग बढ़ती ही जा रही है व्यापारियों के द्वारा इसकी कीमत और किराए में मनमाने ढंग से बढ़ोतरी की जाने लगी है
एक ऑनलाइन एजेंसी के द्वारा नागरिकों से यह अपील करते हुए कहा गया है की वह सरकार को इसमें अधिकारियों को हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर कर दें।
ट्यूनीशिया के 43 साल के एक नागरिक जिनका नाम अबदु मज़ूगी है ने बताया कि मेरी 80 साल की मां है जो कि को’वि’ड-1’9 की वजह से इंतकाल कर चुकी हैं
और मैंने जिंदगी बचाने वाली ऑक्सीजन हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश की थी
जितना कुछ मैं कर सकता था मैंने सब किया मगर मैं नाकाम रहा था मेरी मां की मौ’त ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से ही हुई है।
अबदु मज़ूगी ने कहा कि यहां पर हर कोई हर चीज को व्यापार की श्रेणी में रखकर देखता है।
हमने कई अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ बेड की तलाश की थी
मगर हम नाकाम है एक करोड़ 20 लाख की आबादी वाले ट्यूनीशिया में कोरोना महामारी किसी भी अफ्रीकी देश के मुकाबले में काफी ज्यादा मौ’तें हो चुकी हैं।