Connect with us

Uncategorized

प्रतिदिन 5 से 6 लाख बैरेल तेल की बढ़ती खपत से सऊदी हुआ परेशान, बताया भविष्य में हो सकता है बेहद बुरा हाल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 18T145556.581

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री शहज़ादा अब्दुल अज़ीज़ बिन सलमान ने बताया कि गैस से तेल की तरफ जाने वाले यूजर प्रतिदिन 5 से 6 लाख बैरल की डिमांड कर सकते हैं।

e5d68d45 932a 4645 ab7b 876b06d71b68

राइटर न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक उन्होंने बताया कि दुनिया में अब ऊर्जा के क्षेत्र में कमी पैदा हो रही है।

Advertisement

reuters found out about the agreement of the russian federation and saudi arabias new oil deal 1280x720 1

शहजादा अब्दुल अजीज ने बताया कि मुमकिन तौर पर परिवर्तन पर निर्भरता इस बात पर है कि सर्दियों का मौसम कितना ज्यादा पड़ेगा और ऊर्जा की कीमत कितनी ज्यादा महंगी होगी सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने ऊर्जा की दर में वर्तमान वृद्धि की वजह बनने वाले चीजों की एक विस्तृत रेंज का खाका तैयार किया है जिसमें हाइड्रोकार्बन और इंफ्रास्ट्रक्चर में सीमित निवेश कम इन्वेंटरी लॉकडाउन को उठाना और कोविड-19 वैक्सीन अपटेक रेट शामिल है।

crude oil getty

शहज़ादा अब्दुल अज़ीज़ ने सीईआर वीक इंडिया इंजरनी फोर्म को बताया कि लोग अचानक इस वक्त जागृत हो गए हैं कि वह सब कुछ खत्म कर रहे हैं। उनके निवेश खत्म हो गए थे उनके पास स्टॉक खत्म हो चुके हैं और रचनात्मक कुशलता से बाहर हो गए हैं।

1262776 1903877381

उन्होंने कहा कि समुद्री तूफान की वजह से कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है जिसमें तेल की पैदावार को रिफायनिंग को काफी ज्यादा प्रभावित किया है और एक खयाल यह है कि हमारे पास तेज सर्दी का मौसम होगा जो कि हो सकता है और या नहीं भी।

Advertisement