यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरोना वायरस के मरीजों में कमी और हज़ार से भी कम प्रतिदिन नए मामलों की वजह से पाबन्दी में पहले से ज़्यादा नरमी दिखाई जा रही है।
अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात की इबादतगाहों और मस्जिदों में पिछले दिनों
मंगलवार प्रवेश के लिए लोगों को आसानी दी जा रही है।
इस बात की पुष्टि एक बयान के ज़रिए से की गई है की यूनाइटेड अरब अमीरात, राष्ट्रीय इमरजेंसी,
क्राइसिस एन्ड डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की समीक्षा करने के बाद कोरोना की की वजह से पाबन्दी में थोड़ी और नरमी दिखाई जा रही है।
कोरोना महमरी की वजह से लगाई गई सभी पाबंदियो में नर्मी करने के बाद किसी के मरने के बाद उसके जनाज़े में शामिल होने के लिए सीमित संख्या के लोगों की तादाद बढ़ते हुए 50 कर दी गयी हैं
इसके अलावा मस्जिदो के अन्दर नमाज़ पढ़ने वाले नमाज़ियों के बीच मे सामाजिक फासला की सीमा को भी अब 2 मीटर से कम कर दिया गया है और यह डेढ़ मीटर ही रह गया है।
डॉक्टर सैफ द्वारा बताया गया है कि सभी क्षेत्रों के लिए कोरोना महामारी के बाद कि गतिविधियों के लिए व्यापक योजनए तैयार की गई है।
इस योजना के मुताबिक सभी सभी एजेंसी को नए मामूल पर वपास लाने की कोशिश की जा रही है।