Connect with us

Uncategorized

UAE में सोशल डिस्टेंडिंग हुई कम, अब यहाँ 2 मीटर की दूरी नही है ज़रूरी ,सब प्रवासी अपने मालिक के साथ पढ़ सकते है नमाज

20210219 073255 1068x694 1

यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरोना वायरस के मरीजों में कमी और हज़ार से भी कम प्रतिदिन नए मामलों की वजह से पाबन्दी में पहले से ज़्यादा नरमी दिखाई जा रही है।

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात की इबादतगाहों और मस्जिदों में पिछले दिनों

Advertisement

मंगलवार प्रवेश के लिए लोगों को आसानी दी जा रही है।

1222706 316814235
इस बात की पुष्टि एक बयान के ज़रिए से की गई है की यूनाइटेड अरब अमीरात, राष्ट्रीय इमरजेंसी,

क्राइसिस एन्ड डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की समीक्षा करने के बाद कोरोना की की वजह से पाबन्दी में थोड़ी और नरमी दिखाई जा रही है।

कोरोना महमरी की वजह से लगाई गई सभी पाबंदियो में नर्मी करने के बाद किसी के मरने के बाद उसके जनाज़े में शामिल होने के लिए सीमित संख्या के लोगों की तादाद बढ़ते हुए 50 कर दी गयी हैं

Advertisement

इसके अलावा मस्जिदो के अन्दर नमाज़ पढ़ने वाले नमाज़ियों के बीच मे सामाजिक फासला की सीमा को भी अब 2 मीटर से कम कर दिया गया है और यह डेढ़ मीटर ही रह गया है।

AR 201129361
डॉक्टर सैफ द्वारा बताया गया है कि सभी क्षेत्रों के लिए कोरोना महामारी के बाद कि गतिविधियों के लिए व्यापक योजनए तैयार की गई है।

इस योजना के मुताबिक सभी सभी एजेंसी को नए मामूल पर वपास लाने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement