कुवैत के सरकारी फायर ब्रिगेड फोर्स के द्वारा बताया गया है कि नए बनने वाले एयरपोर्ट की ज़मीन धँस गई है
और इस ज़मीन के धँसने की वजह से 3 मज़दूर इसके नीचे दब कर म’र गए हैं।
सहायता टीम को तुरंत ही घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने मलबे के अन्दर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।
कुवैत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि फायर ब्रिगेड के अधिकारी कुवैत के नए एयरपोर्ट पर रेत का टीला धँस जाने की वजह से सामने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
कुवैत न्यूज़ एजेंसी कोना की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रेत के टीले के धँसने की वजह से हुआ है।
न्युज़ के द्वारा यह नही बताया गया है कि एयरपोर्ट के ज़मीन का कितना हिस्सा धँस चुका है और इसके पीछे की वजह क्या है।
कुवैत की मीडिया का कहना है कि देश के मीडिया इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रेना अल फारिस के द्वारा कुवैत के बन रहे
नए एयरपोर्ट का दौरा किया गया है और यहाँ पर हुए नुकसान का जायज़ा लिया गया है।
कुवैत के सूचना मन्त्री का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि मेले से एक मजदूर ज़िन्दा निकाल लिया गया है
जबकि दो अन्य लोगो की अभी तलाश जारी है।