Connect with us

Uncategorized

कुवैत एयरपोर्ट निर्माण में धँसी ज़मीन, भारत के 3 प्रवासियों की मलबे में दबकर हुई मौ’त

1222931 365832711

कुवैत के सरकारी फायर ब्रिगेड फोर्स के द्वारा बताया गया है कि नए बनने वाले एयरपोर्ट की ज़मीन धँस गई है

और इस ज़मीन के धँसने की वजह से 3 मज़दूर इसके नीचे दब कर म’र गए हैं।

Advertisement

सहायता टीम को तुरंत ही घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने मलबे के अन्दर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।

2l image 121

कुवैत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि फायर ब्रिगेड के अधिकारी कुवैत के नए एयरपोर्ट पर रेत का टीला धँस जाने की वजह से सामने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।

कुवैत न्यूज़ एजेंसी कोना की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रेत के टीले के धँसने की वजह से हुआ है।

Advertisement

न्युज़ के द्वारा यह नही बताया गया है कि एयरपोर्ट के ज़मीन का कितना हिस्सा धँस चुका है और इसके पीछे की वजह क्या है।

KuwaitIntAirport scaled 1
कुवैत की मीडिया का कहना है कि देश के मीडिया इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रेना अल फारिस के द्वारा कुवैत के बन रहे

नए एयरपोर्ट का दौरा किया गया है और यहाँ पर हुए नुकसान का जायज़ा लिया गया है।

bridgecollapse story 660 020813052007
कुवैत के सूचना मन्त्री का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि मेले से एक मजदूर ज़िन्दा निकाल लिया गया है

जबकि दो अन्य लोगो की अभी तलाश जारी है।

Advertisement