Connect with us

Uncategorized

मस्जिद अल हराम के माहौल को खुशगवार बनाने के लिए लगाए गए आधुनिक प्रकार के फुँवार वाले पँखे

9 08T124402.933

सऊदी अरब में मस्जिद अल हराम मेंटेनेंस एंड ऑपरेशनल के डायरेक्टर जनरल इंजीनियर आमिर अल कमानी द्वारा बताया गया है

कि यहाँ पर इबादत करने के लिए आने वाले लोगों और ज़ायरीन के लिए मस्जिद अल हराम की जलवायु को पहले से ज्यादा खुशगवार बनाने के लिए फुआर वाले पंखों की योजना शुरू की गई है

Advertisement

यहां पर करीब 250 फुहार वाले पंखों को लगाया गया है।

1220971 1265879734

सऊदी अरब के अखबार के 24 और सबक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने एक बयान में बताया कि पंखा द्वारा फुहार के ज़रिए से हवा को खुशगवार बनाया जा सकता है

इससे बाहर का तापमान काफी ज्यादा कम हो जाता है और जलवायु बेहतर बन जाती है।

Advertisement

1220976 388205011

उन्होंने यह भी बताया कि फुवार वाले पंखे और फूवार वाले खंबे खुली जगहों पर जलवायु को बेहद खुशगवार बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाते हैं हाई प्रेशर पंप के जरिए से पानी के फुहार को हर तरफ फेंका जाता है

पानी फिल्टर से गिरने की वजह से बिल्कुल साफ हो जाता है हर पंखे का एक तरफ से दो माइक्रो साइज का होता है

जिससे कि पानी ठंडी फुहार के साथ बाहर आता है।

Advertisement

6 fan 1
उन्होंने यह भी बताया कि फुहार वाले पंखे का सिस्टम खुली जगह पर उम्दा बनाने के लिए बहुत सही रहता है

यह बेहद मुनासिब तरीका है इसके जरिए से बाहर के तापमान को काफी हद तक कम किया जाता है।

Advertisement