Connect with us

Uncategorized

वह भोजन और पेय पदार्थ जो अल्जाइमर और डिमेंशिया के रोग नही होने देते

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T130227.288

एक हालिया शोध में इस बात का खुलासा किया गया है की फ्लेवनोल्स पर आधारित भोजन और पेय पदार्थ मानव जाति को डिमेंशिया और अल्जाइमर के रोग के खतरे से सुरक्षित रख सकता है।

what is difference between dementi and alzheimers

स्काई न्यूज़ अरबिया के द्वारा न्यूज़ मेडिकल वेबसाइट का हवाला देते हुए बताया गया है कि फ्लेवनॉल एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है जो कि अपने बहुत सारे स्वास्थ्य के लाभ के लिए जाना जाता है जैसे कि सूरज की रोशनी के खतरे को कम कर देना त्वचा को बेहतर बना देना और दिमाग में खून के बहाव को बढ़ा देना।

Advertisement

coffee 737870

इस शोध में 921 लोगों को शामिल किया गया है। जिनकी औसत उम्र 81 साल थी इनमें से ऐसे लोग जिन्होंने इसकी मात्रा से भरपूर खाना खाया है उन्हें अगले साल के दौरान डिमेंशिया होने का खतरा काफी कम रहा है।

Screen Shot 2013 06 30 at 2.44.33 PM 300x236 1

शोध के मुताबिक फ्लेवनॉल किसी व्यक्ति को 48% तक डिमेंशिया से बचाने उसकी ताकत रखता है बहुत सारे खाने में फ्लेवनॉल पाए जाते हैं जैसे कि जैतून का तेल नाशपाती टमाटर चाय पालक कोको और डार्क चॉकलेट वगैरह।

 

Advertisement

आपको बता दें कि डिमेंशिया एक ऐसा सिंड्रोम है जो कि दिमाग के विभिन्न जटिलताओं की वजह से हो सकता है जो की याददाश्त, सोच, काम करने की प्रक्रिया, रोजाना की गतिविधियों की कुशलता को प्रभावित कर देता है। अल्जाइमर की बीमारी डिमेंशिया की सबसे आम वजह बताई जाती है।

Advertisement