दुबई एक्सपो में गुरुवार से पाकिस्तान फ़िल्म वीक का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर पाकिस्तान में बनने वाली 11 फिल्मों को दिखाया जाएगा।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फ़व्वाद चौधरी ने गुरुवार के दिन अपने एक ट्वीट में बताया कि यह सभी फिल्में दुबई एक्सपो के पाकिस्तानी इनक्लोजर में 21 जनवरी से 26 जनवरी तक दिखाया जाएगा।
पाकिस्तान के फिल्म वीक में दिखाई जाने वाली फिल्मों में ज़ीफ़ा इन ट्रबल, लोड वेडिंग, परे हट लो, एक्टर इन लॉ,परवाज है जुनून, बिन रोये, हीर मान जा, पर्ची, छलावा, सुपरस्टार और सावन को शामिल किया गया है।
सूचना मंत्री के द्वारा इस सम्बंध में आगे बताया गया है कि सरकार के द्वारा इस साल पाकिस्तान टेलीविजन में एक अलग फिल्म डिवीजन स्थापित किया गया है और इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर की तरफ से भी 2022 में 10 फिल्मों को बनाया जाएगा।
ख्याल रहे कि पिछले दिनो यूनाइटेड अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायद अल नोहयन के द्वारा दुबई एक्सपो में पाकिस्तान पवेलियन का दौरा किया गया था। पाकिस्तान पवेलियन पर उनका स्वागत पाकिस्तान के दूत यूनाइटेड अरब अमीरात अफजल अहमद ने किया था।
ख्याल रहे कि दुबई के एग्जिबिशन सेंटर में दुबई एक्सपो पिछले साल अक्टूबर में शुरू किया गया था और इसमें 190 से ज्यादा देश के पवेलियन मौजूद हैं।