Connect with us

World

जब फेसबुक का नाम बदलकर हुआ था मेटा

Facebook Ad 1200x628 px 68

फेसबुक के द्वारा रिबॉन्डिंग की योजना के तहत पैरींट कंपनी का नाम बदलकर मैटा रख दिया गया है सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की तरफ से परिवर्तन का ऐलान कंपनी के सालाना कांफ्रेंस के दौरान किया गया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार के दिन यह ऐलान करते हुए बताया है कि फेसबुक के पैरींट कंपनी का नाम बदलकर मेटा किया जा रहा है।

ezgif.com gif maker 39

मार्क जुकरबर्ग के द्वारा बताया गया है कि हमने सोशल इश्यू के साथ लड़ते काम करते हुए प्लेटफार्म के तहत रहकर काफी कुछ सीखा है और अब तक हमने जो कुछ भी सीखा है उससे एक नइ शुरुआत की जा रही है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 38

हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि हमारी एप्स और ब्रांड के नाम परिवर्तित नहीं हो रहे हैं। फेसबुक के नाम का परिवर्तन ऐसे वक्त में किया गया है जो फेसबुक के एक पूर्व कर्मचारी फ्रांस होगन के द्वारा कहा गया था कि फेसबुक सिर्फ़ नेगेटिव तरीके से कमाने को बढ़ावा देता है जबकि इससे बच्चों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है और यह लोकतंत्र को अस्थिर बना रहा है।

ezgif.com gif maker 37

फ्रान्स होगन के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने अमेरिका के अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को दस्तावेज प्रदान किए थे इस महीने फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवा 5 घंटे तक निलंबित रही थी।

Advertisement