हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि रविवार के दिन मस्जिद अल हराम में हज और उमरा के लिए लगभग एक लाख 1000 से ज्यादा परमिट जारी किए गए हैं।
उनमें से करीब 65000 नमाज और 36000 उमरा के लिए परमिट थे। परमिट के प्रति दिन औसत नमाज के लिए 71000 और उमरा के लिए 64 हज़ार हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद-ए-नबवी के लिए जारी किए जाने वाले परमिट के समग्र तादाद 15000 से ज्यादा हो चुकी है।
9
तकरीबन 7000 परमिट रोजा ए रसूल सल्लल्लाहो ताला अलेही वाले वसल्लम की जियारत और 8000 रोजा शरीफ में नमाज के परमिट जारी किए जा रहे हैं।
रोजा रसूल सल्लल्लाहो ताला अलेही वाले वसल्लम की ज़ियारत के लिए प्रतिदिन परमिट की औसत तादाद 9000 और रोजा शरीफ में नमाज पढ़ने के लिए नमाज के परमिट के प्रति दिन हो सकता था अभी उतनी ही है।
हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इस साल 1443 हिजरी के शुरू से लेकर अब तक मस्जिद अल हराम के लिए जारी किए जाने वाले परमिशन समग्र तादाद 20 मिलियन और मस्जिद-ए-नबवी के लिए 2.5 मिलियन से ज्यादा हो चुकी हैं।