पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नई गाइडलाइन को जारी किया गया है। मंगलवार के दिन जारी किए जाने वाले नए यात्रा निर्देश के मुताबिक 15 साल से ज्यादा उम्र के सभी यात्रियों को उड़ानों से 48 घंटे पहले कोरो नावाय रस टेस्ट करवाना होगा।
सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात से आने वाले 50% यात्रियों का पाकिस्तानी एयरपोर्ट पहुंचने पर को रोना वायरस एंटीजिन टेस्ट कराना पड़ेगा। जबकि यूरोपीय देशों से आने वाले उड़ानों को सभी यात्रियों के लिए को रोनावा यरस एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य बताया गया है।
प्रवक्ता सिविल एविएशन अथॉरिटी पाकिस्तान सैफुल्लाह खान के द्वारा उर्दू न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब यूनाइटेड अरब अमीरात से आने वाले मुसाफिरों का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा अगर उड़ानों में 200 यात्री मौजूद होंगे तो 100 यात्रियों को इस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात में ओम नी क्रोम के मामले कम है। जबकि यूरोपीय देशों में ओम नीक्रो
म के मामले में वृद्धि हो रही है जिसकी वजह से यूरोप से आने वाले सभी यात्रियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना पड़ेगा।
यह भी बताया गया है कि एयरपोर्ट पर जिन यात्रियों का को रोनावा यरस पॉजिटिव आएगा उन्हें 10 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रहना होगा।