Connect with us

Saudi Arab

सऊदी और यूएई से आने वाले यात्रियों के लिए यह टेस्ट कराना होगा अनिवार्य

ezgif.com gif maker 2022 01 10T190601.836

पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नई गाइडलाइन को जारी किया गया है। मंगलवार के दिन जारी किए जाने वाले नए यात्रा निर्देश के मुताबिक 15 साल से ज्यादा उम्र के सभी यात्रियों को उड़ानों से 48 घंटे पहले कोरो नावाय रस टेस्ट करवाना होगा।

 

Advertisement

सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात से आने वाले 50% यात्रियों का पाकिस्तानी एयरपोर्ट पहुंचने पर को रोना वायरस एंटीजिन टेस्ट कराना पड़ेगा। जबकि यूरोपीय देशों से आने वाले उड़ानों को सभी यात्रियों के लिए को रोनावा यरस एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य बताया गया है।

1009026 1259163359

 

प्रवक्ता सिविल एविएशन अथॉरिटी पाकिस्तान सैफुल्लाह खान के द्वारा उर्दू न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब यूनाइटेड अरब अमीरात से आने वाले मुसाफिरों का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा अगर उड़ानों में 200 यात्री मौजूद होंगे तो 100 यात्रियों को इस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

whatsapp image 2020 02 09 at 10.24.05 am

उन्होंने बताया कि सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात में ओम नी क्रोम के मामले कम है। जबकि यूरोपीय देशों में ओम नीक्रो

म के मामले में वृद्धि हो रही है जिसकी वजह से यूरोप से आने वाले सभी यात्रियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना पड़ेगा।

Advertisement

1335292 1960756027

यह भी बताया गया है कि एयरपोर्ट पर जिन यात्रियों का को रोनावा यरस पॉजिटिव आएगा उन्हें 10 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रहना होगा।

Advertisement