हाल ही में खबरें आ रही हैं कि फेसबुक के द्वारा अपना सबसे पहला स्मार्ट लॉन्च कर दिया गया है इस चश्मे के अंदर कई खासियत होंगे बताया जा रहा है कि इसके जरिए से कोई भी व्यक्ति म्यूजिक सुन सकता है और इसके अलावा वह अपनी कॉल कर सकता है यहां तक कि इस चश्मे से तस्वीरें भी ली जा सकती हैं और छोटी-छोटी वीडियो बनाया जा सकता है और इसे शेयर भी किया जा सकता है।
ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक फेसबुक के द्वारा यह ग्लासेज रेबेन बनाने वाले गिलास कंपनी एसलर ल्यूकोसोटिका के साथ मिलकर तैयार किया गया है। फेसबुक द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक “रेबेन स्टोरीज” के नाम के इन ग्लासेज़ की कीमत $29 से शुरू की जाएगी।
आपको बता दें कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के द्वारा गुरुवार के दिन बयान देते हुए कहा कि हम एक बहुत लंबे अरसे से इस बात का पूरा यकीन रखते थे कि ग्लासेज़ नए कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का एक अहम हिस्सा होने वाले हैं।
फेसबुक के द्वारा बताया गया है कि वह उपयोगकर्ताओं की इजाजत के बगैर डेटा इस्तेमाल नहीं करेगा। इन ग्लासेज के जरिए के आप अपनी आवाज़ से ही कैमरा को ऑन कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्लासेज के ऊपर लगे हुए एलईडी लाइट के लिए कैमरा होने का पता चल जाता है यहां तक कि दूसरे व्यक्ति को यह पता भी नहीं कर सकते हैं कि उनकी तस्वीरें ली जा रही है।