Connect with us

World

फेसबुक ने बनाया दुनियां का पहला स्मार्ट चश्मा जिससे कॉल, फ़ोटो, वीडियो सब कुछ है मुमकिन

Facebook Ad 1200x628 px 9

हाल ही में खबरें आ रही हैं कि फेसबुक के द्वारा अपना सबसे पहला स्मार्ट लॉन्च कर दिया गया है इस चश्मे के अंदर कई खासियत होंगे बताया जा रहा है कि इसके जरिए से कोई भी व्यक्ति म्यूजिक सुन सकता है और इसके अलावा वह अपनी कॉल कर सकता है यहां तक कि इस चश्मे से तस्वीरें भी ली जा सकती हैं और छोटी-छोटी वीडियो बनाया जा सकता है और इसे शेयर भी किया जा सकता है।

 

Advertisement

ezgif.com gif maker 18

ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक फेसबुक के द्वारा यह ग्लासेज रेबेन बनाने वाले गिलास कंपनी एसलर ल्यूकोसोटिका के साथ मिलकर तैयार किया गया है। फेसबुक द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक “रेबेन स्टोरीज” के नाम के इन ग्लासेज़ की कीमत $29 से शुरू की जाएगी।

आपको बता दें कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के द्वारा गुरुवार के दिन बयान देते हुए कहा कि हम एक बहुत लंबे अरसे से इस बात का पूरा यकीन रखते थे कि ग्लासेज़ नए कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का एक अहम हिस्सा होने वाले हैं।

1631483941 fb1 1

फेसबुक के द्वारा बताया गया है कि वह उपयोगकर्ताओं की इजाजत के बगैर डेटा इस्तेमाल नहीं करेगा। इन ग्लासेज के जरिए के आप अपनी आवाज़ से ही कैमरा को ऑन कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्लासेज के ऊपर लगे हुए एलईडी लाइट के लिए कैमरा होने का पता चल जाता है यहां तक कि दूसरे व्यक्ति को यह पता भी नहीं कर सकते हैं कि उनकी तस्वीरें ली जा रही है।

Advertisement