Connect with us

Uncategorized

सऊदी में अपने हालातों से परेशान बिजिली का केबल चुराने पर मजबूर भारतीय प्रवासी हुए गिरफ्तार

Facebook Ad 1200x628 px 2021 06 20T134611.857

रियाद इलाके के पुलिस प्रवक्ता मेजर ख़ालिद अल क्रीडिस ने बताया कि हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक केबल और ब्रेकर को चोरी करने के इल्जाम में दो भारतीय प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए के रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों आरोपी व्यक्तियों के पास से बरामद होने वाले सामान की कीमत करीब 7 लाख़ 38 हज़ार 400 रियाल बताई जा रही है। मेजर अल करिडिस का कहना है कि बिजली के सामान चोरी करने वाले यह दोनों विदेशी प्रवासी चोरी की हुई गाड़ियों को अपने काम के लिए इस्तेमाल करते थे

Advertisement
1308991 822223619

जिसके जरिए से वह विभिन्न निर्माणाधीन इमारतों के अंदर इस्तेमाल होने वाले केबल और सर्किट ब्रेकर को चुरा लेते थे और उन्हें स्क्रैप के तौर पर बेचा करते थे।

इन दोनों विदेशी प्रवासी आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें प्रॉसीक्यूशन एजेंसी को सौंप दिया गया है। यहाँ पर उनसे आगे की तहकीकात की जाएगी और उसके बाद इन दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।

दूसरी तरफ र्रियाद में ही पुलिस ने एक और भारतीयत व्यक्ति और उसके साथ एक श्रीलंकाई व्यक्ति को चोरी की 41 वारदात अंजाम देने में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *