रियाद इलाके के पुलिस प्रवक्ता मेजर ख़ालिद अल क्रीडिस ने बताया कि हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक केबल और ब्रेकर को चोरी करने के इल्जाम में दो भारतीय प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए के रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों आरोपी व्यक्तियों के पास से बरामद होने वाले सामान की कीमत करीब 7 लाख़ 38 हज़ार 400 रियाल बताई जा रही है। मेजर अल करिडिस का कहना है कि बिजली के सामान चोरी करने वाले यह दोनों विदेशी प्रवासी चोरी की हुई गाड़ियों को अपने काम के लिए इस्तेमाल करते थे
जिसके जरिए से वह विभिन्न निर्माणाधीन इमारतों के अंदर इस्तेमाल होने वाले केबल और सर्किट ब्रेकर को चुरा लेते थे और उन्हें स्क्रैप के तौर पर बेचा करते थे।
इन दोनों विदेशी प्रवासी आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें प्रॉसीक्यूशन एजेंसी को सौंप दिया गया है। यहाँ पर उनसे आगे की तहकीकात की जाएगी और उसके बाद इन दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
दूसरी तरफ र्रियाद में ही पुलिस ने एक और भारतीयत व्यक्ति और उसके साथ एक श्रीलंकाई व्यक्ति को चोरी की 41 वारदात अंजाम देने में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।