मक्का मुकर्रमा स्पेशल 13 अस्पताल रिज़र्व, हाजियों को नही होगी कोई परेशानी
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हज सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है इस साल मक्का मुकर्रमा और मुशायर मुकद्दस में 13 अस्पताल खासतौर से रिजर्व किए जाएंगे।
अल अरबिया न्युज़ चैनल के साथ बात करते हुए मक्का इलाके के स्वास्थ्य मामलो के डायरेक्टर वाइल मुतिर कहना है कि इस साल हज सीज़न के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मक्का मुकर्रमा मुशायरा मुकद्दस (मीना मुज़दलफ़ा अरफ़ात) में सभी तरह की सुविधाओं के साथ 13 अस्पताल रिज़र्व कर दिए गए हैं।
Advertisement
हज के लिए रिज़र्व किए जाने वाले अस्पतालों में 500 बेड पर गहन चिकित्सा के अलावा किसी भी महामारी से निपटने के लिए कई आइसोलेशन रूम की व्यवस्था भी की गई है।
हज के दौरान मेडिकल स्टाफ के हवाले से डॉक्टर वायल का कहना है कि हज ऑपरेशन में शामिल होने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के निरंतर रूप से मौजूदगी को सुनिश्चित बनाने के लिए खास रणनीति तैयार की गई है। हाजियों को पेश किए जाने वाले भोजन के बारे में डॉक्टर मुतिर का कहना है कि हाजियों को दिए जाने वाले भोजन पूरी तरह से सुरक्षित होंगे। यह खास रसोई में तैयार किया जाएगा सभी हाजियों को खाना उनके कमरों में ही पहुंचा दिया जाएगा ताकि सामाजिक दूरी की पाबंदी को सुनिश्चित किया जा सके।