Connect with us

Uncategorized

मक्का मुकर्रमा स्पेशल 13 अस्पताल रिज़र्व, हाजियों को नही होगी कोई परेशानी

1142791 865193310

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हज सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है इस साल मक्का मुकर्रमा और मुशायर मुकद्दस में 13 अस्पताल खासतौर से रिजर्व किए जाएंगे।

अल अरबिया न्युज़ चैनल के साथ बात करते हुए मक्का इलाके के स्वास्थ्य मामलो के डायरेक्टर वाइल मुतिर कहना है कि इस साल हज सीज़न के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मक्का मुकर्रमा मुशायरा मुकद्दस (मीना मुज़दलफ़ा अरफ़ात) में सभी तरह की सुविधाओं के साथ 13 अस्पताल रिज़र्व कर दिए गए हैं।

Advertisement

हज के लिए रिज़र्व किए जाने वाले अस्पतालों में 500 बेड पर गहन चिकित्सा के अलावा किसी भी महामारी से निपटने के लिए कई आइसोलेशन रूम की व्यवस्था भी की गई है।

000 6599182801534591360840

हज के दौरान मेडिकल स्टाफ के हवाले से डॉक्टर वायल का कहना है कि हज ऑपरेशन में शामिल होने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के निरंतर रूप से मौजूदगी को सुनिश्चित बनाने के लिए खास रणनीति तैयार की गई है। हाजियों को पेश किए जाने वाले भोजन के बारे में डॉक्टर मुतिर का कहना है कि हाजियों को दिए जाने वाले भोजन पूरी तरह से सुरक्षित होंगे। यह खास रसोई में तैयार किया जाएगा सभी हाजियों को खाना उनके कमरों में ही पहुंचा दिया जाएगा ताकि सामाजिक दूरी की पाबंदी को सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *