Connect with us

Uncategorized

तंबाकू उत्पाद की बिक्री टैक्स में कमी करने का प्रस्ताव, जल्द ही लागू होगा निर्णय

1142426 1367985457

मजलिस शोरा के द्वारा देशभर में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर टैक्स में कमी पर बहस करने का किया गया बड़ा फैसला।

मजलिस शोरा के उप सेवा के उक्त समिति के द्वारा इस हवाले से बिक्री टैक्स में कमी पर बहस प्रस्ताव की समीक्षा की गई। सऊदी अरब के अल रियाद अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शोरा के उक्त कमेटी के द्वारा प्रस्ताव दिया गया के तंबाकू उत्पाद पर बिक्री तक 100% के बजाय 10 से 20% तक ही वसूल किया जाए इस पर बहस सोमवार के दिन बैठक के दौरान की जाएगी।

Advertisement

याद रहे कि सऊदी अरब के शोरा के द्वारा शहरों के अंदर तंबाकू उत्पादों के हवाले से रेस्त्रां और कैफ़े वगैरह के लिए लाइसेंस जारी करने के नियम और विनियम पर चर्चा करने से इंकार कर दिया गया था जिसमें कि तंबाकू उत्पादों की बिक्री टैक्स में कमी की पेशकश को सामने रखा गया था।

742431 1417866044

प्रस्ताव द्वारा कहा गया तंबाकू उत्पाद की बिक्री करने वाले सभी दुकानों से सालाना तौर पर 1 लाख रियाल तक टैक्स वसूल किया जाए। उन्हें तंबाकू उत्पाद पेश करने का लाइसेंस दे दिया जाए जबकि दुकानों में तंबाकू उत्पाद के लिए कुल लेनदेन का 100% तक टैक्स वसूल किया जाए।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *