खास योजनाओ के तहत जल्द ही सऊदी बनेगा कोरोना मुक्त देश, 98 प्रतिशत वैक्सिनेशन पूर्ण
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया कि 98 प्रतिशत लोगों के वैक्सिनेशन का काम पूरा हो चुका है जिसमे सऊदी नागरिकों के साथ साथ यहाँ पर रहने वाले प्रवासी भी शामिल हैं।
इस सूचना में बताया गया कि देश मे रहने वाले 60 साल और उस से ऊपर के लोगो को ज़्यादा प्रार्थमिकता देते हुए कई जागरूकता अभियान भी चलाये गए थे।
Advertisement
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक़ हफ़्र अल बातिन में 98 प्रतिशत, अल हेसा 93 प्रतिशत, अल करयात में 93 प्रतिशत, बेशा 86 प्रतिशत, रियाद 83 प्रतिशत, अल शिरकीया 80 प्रतिशत, ताइफ़ में 60 साल और उससे ज़्यादा उम्र के 80 प्रतिशत के लोगो को कोरोना वैक्सिन दी गई है।
साउदी में बुजुर्गों लोगो मे वैक्सिन की यह उच्च दर देश भर में कम से कम एक खुराक के ख़ास अभीयान की बदौलत हासिल की जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोरोना वैक्सिनेशन अभियान की शुरुआत ही बुजुर्ग लोगो के साथ कि गयी थी। इन लोगों को प्रार्थमिक बुनियादों पर वैक्सिन देने की व्यवस्था की गई। 75 सालो से ज़्यादा उम्र के स्थानीय नागरिक और प्रवासी को प्रार्थमिक आधारों पर ही वैक्सिन दी गयी है।