Connect with us

Uncategorized

खास योजनाओ के तहत जल्द ही सऊदी बनेगा कोरोना मुक्त देश, 98 प्रतिशत वैक्सिनेशन पूर्ण

1142311 824482071

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया कि 98 प्रतिशत लोगों के वैक्सिनेशन का काम पूरा हो चुका है जिसमे सऊदी नागरिकों के साथ साथ यहाँ पर रहने वाले प्रवासी भी शामिल हैं।

इस सूचना में बताया गया कि देश मे रहने वाले 60 साल और उस से ऊपर के लोगो को ज़्यादा प्रार्थमिकता देते हुए कई जागरूकता अभियान भी चलाये गए थे।

Advertisement

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक़ हफ़्र अल बातिन में 98 प्रतिशत, अल हेसा 93 प्रतिशत, अल करयात में 93 प्रतिशत, बेशा 86 प्रतिशत, रियाद 83 प्रतिशत, अल शिरकीया 80 प्रतिशत, ताइफ़ में 60 साल और उससे ज़्यादा उम्र के 80 प्रतिशत के लोगो को कोरोना वैक्सिन दी गई है।

ezgif.com gif maker 70

साउदी में बुजुर्गों लोगो मे वैक्सिन की यह उच्च दर देश भर में कम से कम एक खुराक के ख़ास अभीयान की बदौलत हासिल की जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोरोना वैक्सिनेशन अभियान की शुरुआत ही बुजुर्ग लोगो के साथ कि गयी थी। इन लोगों को प्रार्थमिक बुनियादों पर वैक्सिन देने की व्यवस्था की गई। 75 सालो से ज़्यादा उम्र के स्थानीय नागरिक और प्रवासी को प्रार्थमिक आधारों पर ही वैक्सिन दी गयी है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *