Connect with us

Uncategorized

अगर सऊदी में कर्ज लेकर बिजनेस डाला और फेल हो गया तो अब जेल नहीं भेजा जायेगा चाहे कर्ज़ कितना भी हो

teh mint khas badui di thaif arab saudi 170924005539 416

कानून के माहिर और वकील अब्दुल्ला अल युसूफ ने बताया कि 10 लाख रियाल से ज्यादा कर्ज़ के मामले में 60 साल और उसे ज्यादा उम्र के लोगों को जेल नहीं भेजा जा सकता है।

maxresdefault 14

ओकाज़ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अल यूसुफ ने बताया कि 60 रियाल और उससे ऊपर के उम्र के कर्जदारों को वह रकम चाहे कितनी ज़्यादा ही क्यों ना हो इसके लिए उन्हें जेल में नही डाला जा सकता है।

images 10

अल यूसुफ ने कहा कि शाही अदालत से यह फरमान जारी किया जा चुका है कि 60 साल से ज्यादा उम्र के जिन भी कर्जदार लोगों को जेल में भेज दिया गया है उन्हें तत्काल रुप से रिहा कर दिया जाएगा।

1142451 304425506

अल यूसुफ ने कहा कि 60 साल और उसे ज्यादा उम्र के लोग अपने कर्ज का भुगतान न कर पाने की वजह से जेलों में रह रहे हैं वह अपनी रिहाई के लिए अदालत से मांग कर सकते हैं।

image 2

हालांकि दिवालियापन के शिकार कर्जदार लोग अपने दिवालिया होने की रिपोर्ट को ऑनलाइन पेश कर सकेंगे इसके लिए किसी और तरीके से भी अपने दिवालिया होने का ऐलान किया जा सकेगा। इसके लिए उन्हें एग्जीक्यूटिव कोर्ट के यहां मौजूद फॉर्म भर के आवेदन करना होगा यह कार्रवाई करने के बाद वह जेल से बाहर आ सकते हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *