Connect with us

Uncategorized

विश्व मरुस्थल सूखा के खतरों से निपटने के लिए जागरूकता अभियान

1142176 1614342341

सऊदी अरब रेगिस्तान मरुस्थल और वहां पर आने वाले सूखा से निपटने के वैश्विक दिवस पर हिस्सा ले रहा है। सऊदी अरब के सरकारी एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल 17 जून को यह दिन मनाया जाता है इस दिन मरुस्थल की वजह से पैदा होने वाले और बढ़ने वाले खतरे और जमीन की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता पर वर्कशॉप चलाए जाते हैं।

2587171 80605829

पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा कहा गया कि सऊदी अरब विजन 2030 रणनीति के तहत यहां के विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां मरुस्थल और सुखा से निपटने और जँगली चारागाह कृषि भूमि जैसे संसाधनों की सुरक्षा के लिए भी है अहम कोशिशें की जा रही हैं।

पर्यावरण जल और कृषि मंत्रालय के द्वारा कहा गया कि और जमीन के गलत इस्तेमाल और क्षरण को रोकने का काम कर रहे हैं। अनुसंधान में बड़े प्रयासों को शामिल किया गया है।

Advertisement
2670776 1331402877 0
? / ??? / ??????.. ??? ??????? ???? ????? ????? ????? 1442-07-23 ??(???)

इसमें विकास के क्षेत्रों में और पर्यावरण संसाधनों के कमी और नुकसान से निपटने के लिए भी खास योजनाएं बनाई गई हैं। इसका मकसद मौजूदा और आने वाली नस्लों के लिए एक सेहतमंद और मुनासिब माहौल बनाना है।

मन्त्रालय के द्वारा पशुपालन और अपर्याप्त कृषि पद्धति जल संसाधन के गलत इस्तेमाल और पर्यावरण तबाही के कारणों को हल करने के लिए सहयोग के महत्व पर जोर दिया गया है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *