Connect with us

Uncategorized

सुभानअल्लाह 23 जून से अरब के लिए पहली फ्लाइट शुरू

Emirates airline through the years from flagship airline to pandemic champion 17907c74dd7 medium

दुबई. संयुक्‍त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) में काम करने वाले भारतीयों के लिए आयी खुशखबरी है. दरअसल, दुबई की कंपनी अमीरात एयरलाइंस (Emirates Airline) ने 23 जून से भारत से फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. और बतया है की दुबई की आपदा प्रबंधन कमिटी ने कोरोना वैक्‍सीन लगवा चुके भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के सभी लोगो को यूएई में अपने घर आने की अनुमति दे दी.

अमीरात एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा कि वह भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के यात्रियों को अनुमति दिए जाने के फैसले का स्‍वागत करती है और . प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 23 जून से पैसेंजर फ्लाइट्स की शुरुआत करने जा रही है.जिससे लोग अपने घर वापसी कर सकेंगे

Advertisement

भारत से दुबई यात्रा के लिए रखी गई हैं ये कुछ शर्तें रखी गयी है

  1. उन्‍हीं भारतीयों को यात्रा आने की अनुमति दी जाएगी जिन्‍होंने संयुक्‍त अरब अमीरात में स्‍वीकृत कोरोना टीका को लगवाया है.
  2. भारतीय नागरिकों को अपनी फ्लाइट से 48 घंटे के अंदर लिए गए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को दिखाना होगा.
  3. यात्रियों को यात्रा से 4 घंटे पहले रैपिड पीसीआर टेस्‍ट कराना होगा. क्‍यूआर कोड वाले टेस्‍ट रिजल्‍ट सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे.
  4. दुबई एयरपोर्ट पर उतरने पर सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से पीसीआर टेस्‍ट कराना होगा। यात्रियों को पीसीआर टेस्‍ट का रिजल्‍ट आने तक संस्‍थागत क्‍वारंटाइन में जाना होगा। इसमें करीब 24 घंटे का समय लग सकता है।
  5. दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां भी पीसीआर टेस्‍ट कराना होगा.
  6. दुबई पहुंचकर भारतीयों को पीसीआर टेस्‍ट का रिजल्‍ट आने तक संस्‍थागत क्‍वारंटाइन में जाना होगा.

Continue Reading
Advertisement
1 Comment

1 Comment

  1. Shaikh khursed Ali

    June 21, 2021 at 9:53 pm

    Good news inshallah but i have issue i want to know i will came vacation in November 16,2020 i didn’t take the vaccination in Emirates UAE so please how can i travel to UAE
    I’m trying to back last last four months , i can’t back to UAE because flight is stop

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *