अरब छोड़ कर जाने वाले बैग में ना ले जाए 6 समान आने वाले प्रवासी भी ध्यान दें
सऊदी अरब के इनकम टैक्स विभाग और कस्टम प्राधिकरण में जानकारी दिया है की जो भी लोग सऊदी अरब से बाहर जा रहे हैं या बाहर से सऊदी अरब आ रहे हैं वे वहां इन 6 बातों का ध्यान रखें और अगर यह सामान लेकर आ रहे हैं या जा रहे हैं तो उन्हें कस्टम विभाग को जानकारी देना बेहद जरुरी है वरना उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी और उनके यात्रा रोक दी जाएगी और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है
अगर आपके पास 60,000 सऊदी रियाल या उससे ज्यादा है तो आप अगर सऊदी अरब आ रहे हैं या सऊदी अरब से जा रहे हैं तो उससे पहले आपको कस्टम विभाग को इसकी जानकारी देनी होगी अन्यथा आपके ऊपर कार्यवाही तय हैं और यह कार्यवाही इलीगल मनी ट्रांसफर को लेकर किया जा सकता है जिसकी सजा लाखों रियाल का जुर्माना के साथ-साथ जेल भी है.
व्यक्तिगत रूप से खरीदे हुए गिफ्ट की वैल्यू 3000 सऊदी रियाल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अन्यथा इसे तस्करी के अंतर्गत मामला लिया जाएगा. अगर ठीक लगे तो आगे का बात करे
Advertisement
कोई भी ज्वेलरी या सोने की चीजें, या अन्य महंगे पत्थर इत्यादि 60000 सऊदी रियाल से ज्यादा के नहीं होने चाहिए.
वह सारे आइटम जो सऊदी अरब में प्रयोग के लिए प्रतिबंधित है जैसे कि सिगरेट इत्यादि. इसको लेकर अपना ही सऊदी अरब आ सकते हैं या नहीं सऊदी अरब से बाहर जा सकते हैं.
200 सिगरेट से ज्यादा लेकर जाने पर उसके ऊपर एक्साइज ड्यूटी लगाई जाएगी.
किसी भी प्रकार के सामान्य जो व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए प्रयोग में लाए जा रहे हैं.
Advertisement
अगर इनमें से कोई भी चीज आप लेकर जा रहे हैं तो उसकी जानकारी आप सऊदी अरब के कस्टम विभाग को जरूर दीजिए अन्यथा एयरपोर्ट पर आपको रोका जाएगा और आपकी यात्रा को स्थगित भी किया जाएगा इसके साथ आपके ऊपर जुर्माने के साथ-साथ सऊदी अरब के कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.