Connect with us

World

80 या 100 के स्पीड पर गलती से Reverse गियर लग जाए तो आपके गाड़ी का और आपका क्या होगा ,सोचने वाली बात

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 25T191915.441 e1656164989893

सोचिये अगर आप गाड़ी चला रहे है और पांचवे या फिर छठे गियर के बाद आपसे गलती से रिवर्स गेयर लग जाए तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि चलती गाड़ी में रिवर्स गेयर नहीं लग पाता है।

आपको ये बता दू की हमारे गाड़ियों में दो प्रकार के ट्रांसमिशन होते हैं जिसमें से पहला ऑटोमेटिक होता है और दूसरा मैनुअल

Advertisement

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आपके दो या अधिक प्रकार के होते हैं

v4 460px Drive a Car in Reverse Gear Step 7
१ ) सीवीटी वाला

२ ) प्लेनेटरी गियर वाला

यह दोनों ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कंप्यूटर के माध्यम से चलाए जाते हैं जो अपने आप नियंत्रण कर गेयर लगाता है तो अगर आप से गलती से रिवर्स गेयर लग जाए तो कंप्यूटर रिवर्स गियर नहीं लगने देगा।
जिससे आपको किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं होगी और आप सुरक्षित रहेंगे

Advertisement

मैनुअल ट्रांसमिशन में गेयरहम लोगो को खुद से हैंडल करना होता है और इसे कंप्यूटर के द्वारा निर्धारित नहीं किया जासकता है पर इसमें ट्रांसमिशन इस तरीके का होता है कि अगर हमारी गाड़ी चल रही हो या फिर किसी भी स्पीड पर हो तो फिर रिवर्स गियर नहीं लगेगा

istockphoto 1137849835 612x612 1

अगर आप गलती से रिवर्स गेयर लगा भी दे तो फिर गाड़ी के ट्रांसमिशन से अजीब सी घर-घर सी आवाज़ आने लगेगी जो कि आपके ट्रांसमिशन से आएगी जिससे आपको पता लग जायेगा और आप सतर्क हो जायेंगे

इस घर आवास का उत्पन्न गेयर के घर्षण की वजह से होगा पर आपका रिवर्स गियर नहीं लगेगा अगर आप तब भी लगाने की कोशिश करेंगे तो फिर आपका ट्रांसमिशन खराब होने की संभावना बढ़ जाती है पर तब भी रिवर्स गेयर नहीं लगेगा

Advertisement