Connect with us

World

गुरुग्राम में नमाज वाली जगह पर कराई गई गोवर्धन पूजा, “जिन्हें नमाज पढ़ना है वह पाकिस्तान चले जाएं”

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 03T161041.484

खबर मिली है कि शुक्रवार के दिन में गुरु गुरु ग्राम के सेक्टर-12 में सीआरपीएफ चौक पर खासतौर से गोवर्धन पूजा के लिए आयोजन किया गया आपको बता दें कि अन्नकूट पर्व के इस आयोजन के दौरान बीजेपी से संबंध रखने वाले नेता कपिल मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन मौजूद रहे हैं।

gurugram namaj govardhan puja 06.11.21 1 700x415 1

इस पूजा के आयोजन की व्यवस्था संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के द्वारा किया गया था। आयोजन की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और चौका देने वाले बात यह थी कि गुरुग्राम में पहले इसी जगह पर नमाज पढ़ाई जाती थी।

Advertisement

gurugram namaj govardhan puja 06.11.21 5 700x466 1

गुरु ग्राम के मुसलमान इस जगह के अलावा अन्य 37 जगहों पर रास्ता रोककर खुले में नमाज पढ़ते हैं खुले में नमाज पढ़ने का विरोध जताने के लिए ठीक इसी जगह पर पूजा का आयोजन किया गया साल 2018 से ही स्थानीय हिंदू समाज मुसलमानों के खुले में नमाज पढ़ने का विरोध करता आ रहा है।

gurugram namaj govardhan puja 06.11.21 4 700x526 1

इस गोवर्धन पूजा में शामिल होने के लिए आए विश्व हिंदू परिषद के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी जिनका नाम सुरेंद्र जैन है ने कहा कि हमें खबर मिली थी कि कुछ लोग गोवर्धन पूजा में शामिल होना चाहते हैं|

उन्होंने कहा कि हमारा गोवर्धन पर्वत बड़ा ही पवित्र होता है और हम नहीं चाहते हैं कि कोई अन्य इसे हाथ भी लगाए हम यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं करेंगे जिन लोगों को खुले में नमाज पढ़नी है वह पाकिस्तान चले जाएं उन्होंने कहा कि ना सिर्फ गुरुग्राम में बल्कि पूरे देश में किसी को भी खुले में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

Advertisement