सऊदी अरब में हज कमेटी केंद्र के द्वारा सोमवार की बैठक को मक्का गवर्नर शहजादा खालिद अल फैसल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।
इस बैठक के दौरान कमेटी के सदस्यों के द्वारा इस बार के नए हज सीज़न से जुड़े हुए संस्थानों की स्कीमों का जायजा लिया गया है
संस्थानों की तैयारियोँ पर विचार किया गया जबकि कोरोना महामारी के माहौल में जायरीन के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सफल बनाने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का मुकर्रमा के गवर्नर शहज़ादा खालीद अल फैसल ने इस मौके पर खाक कि हाजियों की सेवाओं के लिए सभी लोगों को एक टीम के रूप में सभी कामों को अंजाम देना होगा।
उन्होंने कहा कि इस साल हज के सीजन के लिए सभी संस्थानों और उनके अधिकारियों को हाजियों को बेहतर से बेहतरीन सुविधा देनी होगी
और इस कोशिश को सुनिश्चित बनाना होगा
हज कमेटी केंद्र के सदस्य ने पवित्र शहर के बाहर राजमार्ग पर स्थित चार स्वागत केंद्र और हाजियों को मस्जिद अल हराम तक पहुंचाने और वहां से उनकी आवास तक ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा का भी जायजा लिया है।
हज मंत्रालय ने बताया कि इस साल 120 देशों के 60000 लोग हज कर सकेंगे
इनमें सऊदी और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी शामिल होंगे हज के लिए 5 लाख़ 58 हज़ार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं।