Connect with us

Saudi Arab

हज के इस साल में पहली बार सभी हाजी हज स्मार्ट कार्ड का करेंगे इस्तेमाल ,जाने इसके फायदे इतेमाल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 06T163147.772

सऊदी अरब में हज कमेटी केंद्र के द्वारा सोमवार की बैठक को मक्का गवर्नर शहजादा खालिद अल फैसल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।

इस बैठक के दौरान कमेटी के सदस्यों के द्वारा इस बार के नए हज सीज़न से जुड़े हुए संस्थानों की स्कीमों का जायजा लिया गया है

Advertisement

संस्थानों की तैयारियोँ पर विचार किया गया जबकि कोरोना महामारी के माहौल में जायरीन के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सफल बनाने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।download 26

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का मुकर्रमा के गवर्नर शहज़ादा खालीद अल फैसल ने इस मौके पर खाक कि हाजियों की सेवाओं के लिए सभी लोगों को एक टीम के रूप में सभी कामों2403946 1200813816 1 को अंजाम देना होगा।

उन्होंने कहा कि इस साल हज के सीजन के लिए सभी संस्थानों और उनके अधिकारियों को हाजियों को बेहतर से बेहतरीन सुविधा देनी होगी

और इस कोशिश को सुनिश्चित बनाना होगा

हज कमेटी केंद्र के सदस्य ने पवित्र शहर के बाहर राजमार्ग पर स्थित चार स्वागत केंद्र और हाजियों को मस्जिद अल हराम तक पहुंचाने और वहां से उनकी आवास तक ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा का भी जायजा लिया है।

Advertisement

1160961 1523586539

हज मंत्रालय ने बताया कि इस साल 120 देशों के 60000 लोग हज कर सकेंगे

इनमें सऊदी और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी शामिल होंगे हज के लिए 5 लाख़ 58 हज़ार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं।

Advertisement