Connect with us

Saudi Arab

अल्लाह हमारे साथ है विज्ञान हमारे पास कुछ नहीं होगा सऊदी में रह रहे किसी को भी ,सऊदी अरब ने खुद को बताया डेल्टा वा’यरस से सुरक्षित,

ezgif.com gif maker 81

सऊदी अरब में किंग सऊद यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर नासिर तौफ़ीक़ के द्वारा एक इंटरव्यू में अपना बयान जारी करते हुए

बताया गया कि सऊदी अरब अब तक डेल्टा वाय’रस से सुरक्षित है और वा’यरस को यहां से आने से रोकने के लिए सुरक्षा के

Advertisement

सभी उपायों के तरीकों को अपनाया जा रहा है इसके अलावा 4 देशों से यात्रियों के आने पर पाबंदी भी लगाई जा चुकी है।

1159856 725754832

सऊदी अरब के अल अखबारिया चैनल की रिपोर्ट के साथ बात करते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा अपना बयान जारी करते हुए उन्होंने इस बात की आशंका जताई है

कि डेल्टा वा’यरस पर किसी भी तरह की कोई वैक्सि’न काम नहीं कर रही है

Advertisement

1160861 16212572

उन्होंने कहा कि ऐसे में खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है जबकि कोई भी वै’क्सिन इस पर प्रभावी साबित नहीं हो पा रही है।

 

 

Advertisement

1160566 1613003720

 

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति ऐसी हो चुकी कि हमें हर तरह की मुमकिन कोशिश करते रहना चाहिए

और सभी जरूरी सावधानी उपायो को अपनी रोज़ाना की जिंदगी में शामिल करना चाहिए

Advertisement

इस संक्रमण काल से सुरक्षित रूप से बाहर निकलने के लिए हमें सभी सावधानियों को अपनाना होगा।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान को’रोना के 1 हज़ार 247 नए मरीज सामने आ चुके हैं

Advertisement

जबकि 1 हज़ार 429 लोग इस म’हामारी से ठीक हुए हैं।

Advertisement