सऊदी अरब में किंग सऊद यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर नासिर तौफ़ीक़ के द्वारा एक इंटरव्यू में अपना बयान जारी करते हुए
बताया गया कि सऊदी अरब अब तक डेल्टा वाय’रस से सुरक्षित है और वा’यरस को यहां से आने से रोकने के लिए सुरक्षा के
सभी उपायों के तरीकों को अपनाया जा रहा है इसके अलावा 4 देशों से यात्रियों के आने पर पाबंदी भी लगाई जा चुकी है।
सऊदी अरब के अल अखबारिया चैनल की रिपोर्ट के साथ बात करते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा अपना बयान जारी करते हुए उन्होंने इस बात की आशंका जताई है
कि डेल्टा वा’यरस पर किसी भी तरह की कोई वैक्सि’न काम नहीं कर रही है
उन्होंने कहा कि ऐसे में खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है जबकि कोई भी वै’क्सिन इस पर प्रभावी साबित नहीं हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति ऐसी हो चुकी कि हमें हर तरह की मुमकिन कोशिश करते रहना चाहिए
और सभी जरूरी सावधानी उपायो को अपनी रोज़ाना की जिंदगी में शामिल करना चाहिए
इस संक्रमण काल से सुरक्षित रूप से बाहर निकलने के लिए हमें सभी सावधानियों को अपनाना होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान को’रोना के 1 हज़ार 247 नए मरीज सामने आ चुके हैं
जबकि 1 हज़ार 429 लोग इस म’हामारी से ठीक हुए हैं।