सऊदी अरब में सोमालिया इलाके में आरआर बरी चेक पोस्ट के रास्ते इराक के एक लाख से ज्यादा जायरीन उमरा करने के लिए देश में पहुंच चुके हैं।
एमिग्रेशन और कस्टम विभाग सहित संबंधित कार्रवाई को आसानी से संपन्न किए जाने पर संतुष्टि जताई है।
सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इराक़ की ज़ायरीन बसों और गाड़ियों से अरार चेकपोस्ट पहुँचे थे
औऱ उन्होंने वहां की बेहतरीन सेवाओं और व्यवस्थाओं को सराहा है।
इराक़ जयरीन फर्ज अल अल ईसवी ने बताया कि मैं उन सब लोगो का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने अरार पहुँचने के बाद हमलोगों का भरपूर सहयोग दिया है।
एक और जायरीन जिनका नाम हुसैन अली गाज़ी है ने बताया कि उमरा करने के लिए आगमन पर सऊदी सरकार के अधिकारियों का दिल से स्वागत किया है।
इन लोगो के इस तरह के पहल के लिए मैं सऊदी से जुड़े हर अधिकारी औऱ यहाँ की सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं