सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा हज करने वाले यात्रियों की सेवाओं के लिए इस साल सभी कर्मचारियों की छूटटियों को रोक दिया गया है।
अल वतन की खबरों के मुताबिक 9 जून से लेकर 8 जुलाई तक हज करने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा पर लगाए गए यूनिट की सूची को तैयार किया गया है।
मक्का मुकर्रमा, मदीना मुनव्वरा, मीना, अरफ़ात, मुज़दलफ़ा, हवाई अड्डे बंदरगाह भूमि सीमा और हज राजमार्ग पर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है।
एक सूची उन अधिकारियों की बनाई गई है जो कि स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं पर लगे हुए हैं जबकि दूसरी सूची ऐसे अधिकारियों की बनाई गई है जो कि आपातकालीन स्थिति के लिए डयूटी पर लगाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा देश के सभी क्षेत्रों में मौजूद अपनी शाखाओं के जो भी प्रमुख हैं उनको लिखत तौर पर बताया गया है कि हज सीज़न में सेवा करने वाले देश के सभी अधिकारियों को किसी भी कारण से छुट्टी नही दी जाएगी।