Connect with us

Saudi Arab

न्यूम के पहाड़ों पर कैम्पिंग करने पहुँचे दुनिया भर के लोग, पेमा पहाड़ बना आकर्षण

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 29T124858.638

सऊदी अरब का न्यूम जहां कुदरती खूबसूरती के लिए जाना जाता है पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसके खूबसूरत पहाड़ एडवेंचर का शौक रखने वाले लोगों को अपनी ओर खींच रहा है।

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूम में शौकीन लोग पेमन्युम पहाड़ की तरफ अपना रुख कर चुके हैं। बता दें कि यहाँ पर पहाड़ो पर चढ़ने का मज़ा औऱ कुदरती माहौल ही अलग है।

Advertisement

1682331 2136751612
न्यूम में अल ज़हर, अल्कान पहाड़, अल वज़ औऱ अल जेता के साथ तटीय इलकेक के साथ हासमी शार और अल दिसा पहाड़ पेमा पहाड़ को अपनी तरफ खींच रहे हैं।

यहाँ पर विदेशों से आने वाले पर्यटक सिर्फ पेमा पहाड़ों के शौक को पूरा कर रहे हैं बल्की सर्दियों के मौसम का भी मज़ा उठा रहे हैं।

FM7HkD9WUAoJ6f2

सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर चढ़ने कैंपिंग करना और इसके आसपास के इलाकों में घूमने का मजा ही कुछ और होता है यहां के लोग बताते हैं सर्दियों के मौसम में इन जगहों पर पर्यटक ज्यादा आते हैं।

Advertisement