सऊदी अरब का न्यूम जहां कुदरती खूबसूरती के लिए जाना जाता है पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसके खूबसूरत पहाड़ एडवेंचर का शौक रखने वाले लोगों को अपनी ओर खींच रहा है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूम में शौकीन लोग पेमन्युम पहाड़ की तरफ अपना रुख कर चुके हैं। बता दें कि यहाँ पर पहाड़ो पर चढ़ने का मज़ा औऱ कुदरती माहौल ही अलग है।
न्यूम में अल ज़हर, अल्कान पहाड़, अल वज़ औऱ अल जेता के साथ तटीय इलकेक के साथ हासमी शार और अल दिसा पहाड़ पेमा पहाड़ को अपनी तरफ खींच रहे हैं।
यहाँ पर विदेशों से आने वाले पर्यटक सिर्फ पेमा पहाड़ों के शौक को पूरा कर रहे हैं बल्की सर्दियों के मौसम का भी मज़ा उठा रहे हैं।
सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर चढ़ने कैंपिंग करना और इसके आसपास के इलाकों में घूमने का मजा ही कुछ और होता है यहां के लोग बताते हैं सर्दियों के मौसम में इन जगहों पर पर्यटक ज्यादा आते हैं।