Connect with us

Saudi Arab

इम्युन लोगों को कोरोना मरीज से मुलाकात करने के बाद क्या करना चाहिए ?

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 02T115428.418

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ऐसे लोग जो वैक्सीन लगवा चुके हैं और कोरो’ना वायर’स से ग्रसित लोगो से मुलाकात करने वाले हैं तो उन्हें यह चाहिए कि वह तत्काल रुप से अपना चिकित्सीय जांच करवाएं और मुलाकात करना वाले निर्देशों पर अमल करें।

xJTm2McYHu6N4wF7ip9skU scaled

सऊदी अरब की सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए इंफोग्राफ के हवाले से बताया गया है कि ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन का कोर्स पूरा कर लिया हो और वह किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात करना चाहते हैं जो कि कोरो’ना वाय’रस से ग्रसित हो तो ऐसी स्थिति में उन्हें यह चाहिए कि वह सावधानी के तौर पर अपना टेस्ट कराएं।

Advertisement

covid 03 as gty

ऐसे इम्यून लोग जो कि कोरो’ना वाय’रस से ग्रसित हों से मुलाकात करना चाहते हैं और उन्हें सांस लेने में कहीं ज्यादा तकलीफ हो बुखार और खांसी हो ऐसी स्थिति में उन्हें यह चाहिए कि वह क्लीनिक में जाकर अपना चेकअप करवा ले हलाँकि कि अगर वह मामूली लक्षणों से गुजर रहे हैं तो वह घर पर ही अपना चेकअप करें साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के टोल फ्री नंबर 937 पर संपर्क कर सकते हैं सावधानी निर्देशों को हासिल कर सकते हैं।

1347586 408909185

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि बगैर वैक्सीन के लोग अगर किसी कंफर्म मामले से मिलते हैं मगर वह खुद में कोरो’ना के लक्षणों को नहीं पाते हैं तब भी उन्हें यह चाहिए कि वह 5 दिन तक हाउस आइसोलेट रहे और पांचवे दिन वह क्लिनिक में जाकर अपना कोरो’ना टेस्ट करवा ले।

Advertisement