सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ऐसे लोग जो वैक्सीन लगवा चुके हैं और कोरो’ना वायर’स से ग्रसित लोगो से मुलाकात करने वाले हैं तो उन्हें यह चाहिए कि वह तत्काल रुप से अपना चिकित्सीय जांच करवाएं और मुलाकात करना वाले निर्देशों पर अमल करें।
सऊदी अरब की सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए इंफोग्राफ के हवाले से बताया गया है कि ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन का कोर्स पूरा कर लिया हो और वह किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात करना चाहते हैं जो कि कोरो’ना वाय’रस से ग्रसित हो तो ऐसी स्थिति में उन्हें यह चाहिए कि वह सावधानी के तौर पर अपना टेस्ट कराएं।
ऐसे इम्यून लोग जो कि कोरो’ना वाय’रस से ग्रसित हों से मुलाकात करना चाहते हैं और उन्हें सांस लेने में कहीं ज्यादा तकलीफ हो बुखार और खांसी हो ऐसी स्थिति में उन्हें यह चाहिए कि वह क्लीनिक में जाकर अपना चेकअप करवा ले हलाँकि कि अगर वह मामूली लक्षणों से गुजर रहे हैं तो वह घर पर ही अपना चेकअप करें साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के टोल फ्री नंबर 937 पर संपर्क कर सकते हैं सावधानी निर्देशों को हासिल कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि बगैर वैक्सीन के लोग अगर किसी कंफर्म मामले से मिलते हैं मगर वह खुद में कोरो’ना के लक्षणों को नहीं पाते हैं तब भी उन्हें यह चाहिए कि वह 5 दिन तक हाउस आइसोलेट रहे और पांचवे दिन वह क्लिनिक में जाकर अपना कोरो’ना टेस्ट करवा ले।