Connect with us

Saudi Arab

भिक्षा मांगने से या इससे जुड़े लोगों से मिलने पर प्रवासियों को मिलती है इतनी कड़ी सजा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 02T120908.431

सऊदी अरब में पब्लिक प्रॉसीक्यूशन का कहना है कि किसी भी प्रकार के भिक्षा मांगने में शामिल एक या एक से ज्यादा लोग भिक्षा का सहयोग करने या फिर नाजायज तरीके से पैसा इकट्ठा करना कानूनी तौर पर जु’र्म है।

BV Acharya 4

भिक्षा मांगने में शामिल लोगों के लिए 6 महीने की कै’द की स’जा निर्धारित की गई है और 50 हज़ार रियाल के जुर्माने का भुगतान की स’जा भी तय है। अगर भिक्षा मांगने वाला व्यक्ति विदेशी प्रवासी हुआ तो ऐसी स्थिति में सजा पूरी कर लेने के बाद उसे देश से डीपोर्ट करके हमेशा के लिए निकाल दिया जाएगा और ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा।

Advertisement

 

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के ट्विटर पर इस संबंध में कहा गया है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो डायरेक्ट भिक्षा मांगने में शामिल हो या उसे सहयोग करे किसी प्रकार से तो उसे गिर’फ्तार करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और ऐसे लोगों को 6 महीने की कै’द की स’जा और 50 हज़ार रियाल जुर्माने की सजा दी जाएगी।

1466719350042391700

भिक्षा मांगने का नेटवर्क चलाने वाले या फिर किसी भी तरह से इस गलत पेशे से जुड़े रहने वाले डायरेक्ट हो या फिर डायरेक्ट ना हो उन्हें 1 साल के लिए कैद की सजा और 1 लाख रियाल जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

 

विदेशी प्रवासी होने की स्थिति में ऐसे लोगों को देश से बेदखल करके उन्हें हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा ऐसे लोग जिन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है वह सिर्फ उमरा या फिर हज वीजा पर ही देश में आ सकेंगे इसके अलावा नहीं।

Advertisement