Connect with us

Saudi Arab

बेहद सख्त कानून हैं सऊदी के,अल जूफ में इस गलती के लिए मौ’त की स’जा का शाही फरमान हुआ जारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 02T121637.160

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि हम वतन के सऊदी कातिल को सजा-ए-मौ’त देने पर अल जूफ इलाके में अमल किया गया है।

1347596 957200270

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एलान में यह कहा गया है कि अल जूफ के इलाके में सऊदी नागरिक जिनका नाम अहमद बिन दहाम बिन मोहम्मद अल मुख्तर है ने अपने हम वतन जिनका नाम सऊद बिन मुजाहिद बिन सालिम अल शरारे है को चा’कू से वार करते हुए उनका क’त्ल कर दिया था।

Advertisement

4e6fb55b 5cb8 4b43 8d97 534e81add1e9 2060x1236 1

विदेश मंत्रालय के मुताबिक सिक्योरिटी अधिकारियों के द्वारा संबंधित नागरिक को गिर’फ्तार कर लिया गया है। उसे गिर’फ्तार करने के बाद उसके खिलाफ सबूत इकट्ठे किए गए और अदालत में पेश किया गया। अदालत के द्वारा जुर्म के साबित हो जाने की स्थिति में अहमद बिन दहाम बिन मोहम्मद अल मुख्तर को मौत की स’जा सुना दी गई थी।

1425A6B3 0BA6 444F B9BE CB7E8000E706

इसके बाद मुजरिम के द्वारा उसकी स’जा के खिलाफ अपील कोर्ट और फिर इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से संपर्क किया गया जहां पर पूर्व अदालत के फैसले को बरकरार रखा गया था। आखिर में शाही घराने के द्वारा अदालत के फैसले पर अमल करने का फरमान जारी कर दिया गया था जिसको मंगलवार के दिन अल जूफ में लागू कर दिया गया था।

Advertisement