सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि हम वतन के सऊदी कातिल को सजा-ए-मौ’त देने पर अल जूफ इलाके में अमल किया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एलान में यह कहा गया है कि अल जूफ के इलाके में सऊदी नागरिक जिनका नाम अहमद बिन दहाम बिन मोहम्मद अल मुख्तर है ने अपने हम वतन जिनका नाम सऊद बिन मुजाहिद बिन सालिम अल शरारे है को चा’कू से वार करते हुए उनका क’त्ल कर दिया था।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक सिक्योरिटी अधिकारियों के द्वारा संबंधित नागरिक को गिर’फ्तार कर लिया गया है। उसे गिर’फ्तार करने के बाद उसके खिलाफ सबूत इकट्ठे किए गए और अदालत में पेश किया गया। अदालत के द्वारा जुर्म के साबित हो जाने की स्थिति में अहमद बिन दहाम बिन मोहम्मद अल मुख्तर को मौत की स’जा सुना दी गई थी।
इसके बाद मुजरिम के द्वारा उसकी स’जा के खिलाफ अपील कोर्ट और फिर इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से संपर्क किया गया जहां पर पूर्व अदालत के फैसले को बरकरार रखा गया था। आखिर में शाही घराने के द्वारा अदालत के फैसले पर अमल करने का फरमान जारी कर दिया गया था जिसको मंगलवार के दिन अल जूफ में लागू कर दिया गया था।