Connect with us

Saudi Arab

इस देश में बर्फबारी के स्वागत में होती हैं कई रस्में, दावत के लिए भेजते हैं बर्फ के गोले ,खा कर भर जाता है लोगो का पेट

000 1nn331

पूरी दुनिया भर में ऐसे बहुत सारे त्यौहार होते हैं जो कि मौसम से जुड़े हुए होते हैं इसमें कई रस्में होती हैं।

 

Advertisement

सर्दी गर्मी पतझड़ हो या फिर बहार सबके अपने अपने अलग रंग होते हैं। यही वजह है कि बदलते हुए मौसम का हर कोई अपने अलग अलग अंदाज में स्वागत करता है।

 

सूखे के खतरे से दो-चार होने वाला बलूचिस्तान के कई इलाकों में बर्फबारी को उम्मीद की निशानी और खुशहाली का पैगाम समझा जाता है। इसलिए बर्फबारी की शुरुआत पर पारंपरिक तरीके से यहां पर खुशी का इजहार किया जाता है।

Advertisement

img 6585 0

इस प्रांत के कुछ इलाकों में पुराने जमाने से ही रसमें चली आ रही है। जहां बर्फबारी की खुशी में एक दिलचस्प रसम की जाती है।

 

इस रस्म में बर्फ का गोला बनाकर किसी भी बहाने से अपने करीबी दोस्तों रिश्तेदारों और जानने वालों के घर पहुंचाने पर खाने की दावत का हकदार बना जा सकता है जबकि नाकामी की स्थिति में दावत देने भी पड़ सकती है।

Advertisement

660806 326787650

पूशतो भाषा में इस बर्फबारी के त्योहार को वावरीन दूद या फिर बर्फबारी की रसम जबकि फ़ारसी और दरी में बर्फी कहा जाता है। पुश्तो भाषा के लेखक अब्दुल रउफ रफीकी के मुताबिक बलूचिस्तान में और सर्द इलाकों में यह रस्म पश्तून अक्सरिति में बहुत जोश और खरोश के साथ मनाई जाती है।

1338606 278989096

अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि ज्यादातर ये रस्म अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में रहने वाले लोग मनाते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में ज्यादा बर्फबारी होती है।

 

Advertisement

इस काम के लिए किसी छोटे और फुर्तीले तेज दिमाग वाले लड़कों को चुना जाता है जिसे कहा जाता है कि घर वालों के ध्यान के बगैर ही किसी बहाने से बर्फ के गोले कौ उन के घर छोड़ कर जल्द से जल्द वहां से भाग आए अगर वह बर्फ के साथ पकड़ा जाता है तो उल्टा उन्हें ही खाने के लिए दावत देनी पड़ सकती है।

Advertisement