Connect with us

World

रियाद में इंटरनेशनल पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 24T165541.756

सऊदी ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुल अजीज बिन सलमान ने रविवार के दिन रियाद में इंटरनेशनल पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस 2022 का उद्घाटन किया गया है। क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान कॉन्फ्रेंस की सरपरस्ती कर रहे हैं।

whatsapp image 1

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री सोमवार को एक नुमाइश का भी आयोजन करने वाले हैं। कॉन्फ्रेंस में कार्बन सर्कुलर औद्योगिक इलाके टेक्नोलॉजी पर सेमिनार भी होंगे।

Advertisement

conferec

कॉन्फ्रेंस में यूनाइटेड अरब अमीरात के उर्जा मंत्री कुवैत के पेट्रोलियम मंत्री मोहम्मद अल फारिस बहरीन के पेट्रोल मंत्री शेख मोहम्मद अल खलीफा इराक के पेट्रोलियम मंत्री एहसान स्माइल और मिस्र के पेट्रोलियम मंत्री तारीफ अल मला शामिल हुए।

 

खयाल रहे के इंटरनेशनल पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत साल 2005 में हुई थी।

Advertisement

1380696 1755023710

ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुल अजीज बिन सलमान ने बताया कि देश तीन सूत्री ऊर्जा फार्मूले पर काम कर रहा है यह फॉर्मूला ऊर्जा सिक्योरिटी अर्थव्यवस्था को आधुनिक तौर पर आधारित करने और पर्यावरण परिवर्तन के मुकाबले पर आधारित है।

 

यह फार्मूला ऊर्जा सिक्योरिटी अर्थव्यवस्था को आधुनिक तौर पर आधारित करने और पर्यावरण परिवर्तन के मुकाबले पर आधारित होगा शहजादा अब्दुल अजीज ने सऊदी अरामको की गतिविधि के प्रदर्शन सफलता और पारदर्शिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया है।

Advertisement