Connect with us

World

सऊदी प्रिंस के आँखों से छलके आंसू ,समुद्री तूफान से मची तबा’ही किंग सलमान ने लिखा शोक भरा पत्र

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 25T120044.631

सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज द्वारा फिलिपिन में समुद्री तूफान से होने वाली तबा’ही पर राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरते को शोक भरा संदेश भेजा है।

अरब न्यूज़ के द्वारा सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि बादशाह सलमान के द्वारा पत्र में लिखा गया है कि हमें टाइफून के बारे में जानकारी हासिल हुई है जिसके नतीजे में वहां पर कई लोग बहुत बुरी तरह से ज’ख्मी हो गए है औऱ ना जाने कितने ही लापता हो गए हैं।

Advertisement

 

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि बादशाह सलमान के द्वारा खत में लिखा गया है कि हमें टाइफुन के बारे में पता चला है उन्होंने कहा कि ऐसी मुसीबत भरी घड़ी में हम आप लोगों की तकलीफ को समझ सकते हैं।

हम मरने वाले लोगों के घरवालों और फिलीपीन की जनता के साथ पूरे दिल की गहराइयों के साथ हमदर्दी रखते हैं और उस पर शोक व्यक्त करते हैं।

60a238520c776

खयाल रहे के पहले दिन में आने वाले तेज तूफान से मध्य और दक्षिणी इलाकों में सैकड़ों की तादाद में लोग मर गए हैं जबकि हजारों घर इसकी चपेट में आकर तबाह हो चुके हैं। सऊदी अरब के क्राउन प्रिन्स शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा भी फिलीपीन की जनता के साथ हमदर्दी में राष्ट्रपति रोड्रिगो को शोक भरा पत्र लिखा है।

1323451 394154841

सोमवार के दिन फिलिपिन के अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि तूफान की वजह से 50,000 से ज़्यादा घर तबाह हो चुके हैं जिसके वजह से 3 लाख़ 80,000 लोग अस्थाई निवास केंद्र में भेज दिए गए हैं।

Advertisement