सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज द्वारा फिलिपिन में समुद्री तूफान से होने वाली तबा’ही पर राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरते को शोक भरा संदेश भेजा है।
अरब न्यूज़ के द्वारा सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि बादशाह सलमान के द्वारा पत्र में लिखा गया है कि हमें टाइफून के बारे में जानकारी हासिल हुई है जिसके नतीजे में वहां पर कई लोग बहुत बुरी तरह से ज’ख्मी हो गए है औऱ ना जाने कितने ही लापता हो गए हैं।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि बादशाह सलमान के द्वारा खत में लिखा गया है कि हमें टाइफुन के बारे में पता चला है उन्होंने कहा कि ऐसी मुसीबत भरी घड़ी में हम आप लोगों की तकलीफ को समझ सकते हैं।
हम मरने वाले लोगों के घरवालों और फिलीपीन की जनता के साथ पूरे दिल की गहराइयों के साथ हमदर्दी रखते हैं और उस पर शोक व्यक्त करते हैं।
खयाल रहे के पहले दिन में आने वाले तेज तूफान से मध्य और दक्षिणी इलाकों में सैकड़ों की तादाद में लोग मर गए हैं जबकि हजारों घर इसकी चपेट में आकर तबाह हो चुके हैं। सऊदी अरब के क्राउन प्रिन्स शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा भी फिलीपीन की जनता के साथ हमदर्दी में राष्ट्रपति रोड्रिगो को शोक भरा पत्र लिखा है।
सोमवार के दिन फिलिपिन के अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि तूफान की वजह से 50,000 से ज़्यादा घर तबाह हो चुके हैं जिसके वजह से 3 लाख़ 80,000 लोग अस्थाई निवास केंद्र में भेज दिए गए हैं।