Connect with us

World

सानिया ने अपने बयान से लोगों को सोचने पर मजबूर किया,”मेरी चमड़ी बहुत मोटी हो चुकी हैं भैंस जैसी”

Face 2021 08 09T152206.122

भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जिनकी खूबसूरती के लोग कायल है, ने साल 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी रचा लिया था

शादी के हो जाने के बाद सानिया मिर्जा के कुछ फैन्स उनसे काफी ज़्यादा नाराज हो गए थे।

Advertisement

उनके फैंस का उनका पाकिस्तानी व्यक्ति से शादी करना बिल्कुल भी नहीं भाया था

sania kapil 600x396 1

इसके बाद कई चीजों को लेकर सानिया मिर्जा का विरोध भी किया गया और अब इंतेहा यह हो चुकी है कि सानिया मिर्जा का कहना है कि उन्हें विरोध झेलने की आदत सी पड़ चुकी है।

sania and kapil 591x600 1

एक बार जब सानिया मिर्जा अपनी मां के साथ कपिल शर्मा के शो पर आई थी तब कपिल में सानिया मिर्जा के खेल रत्न पुरस्कार से संबंधित कुछ सवाल पूछे थे

Advertisement

जिस तब सानिया ने ऐसी बात कह दी थी की सब हैरान रह गए थे।

sania mirza with kapil sharma 600x396 1

कपिल ने सानिया से कहा था कि खेल रत्न पुरस्कार जो कि हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा गौरव है

और खेलों में बेस्ट परफॉर्मेंस पर दिया जाता है। आपको भी उसे सम्मानित किया गया है इसके लिए ढेर सारी मुबारकबाद।

Advertisement

कपिल ने सानिया को खेल रत्न से नवाजे जाने को लेकर कहा कि उस वक्त हमें बहुत खुशी हुई थी लेकिन थोड़ा दुख भी था

sania mirza 600x600 1

क्योंकि कुछ लोग इसका काफी विरोध कर रहे थे, सानिया, आपको उस वक्त कैसा महसूस हुआ था जब लोग आप का विरोध कर रहे थे ?

कपिल की बात सुन सानिया ने गहरी सांस ली और कहा मुझे तो विरोध सहने की आदत सी पड़ चुकी है

Advertisement

हमारा देश काफी बड़ा है इसमें बहुत सारे लोग हैं और जब कोई सेलिब्रिटी बन जाता है तो उसमें से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं

sania kapil show 600x334 1

जो कि नाखुश रहते हैं शायद उन्हें जलन रहती है या फिर जो भी।

सानिया ने कहा कि पहले मुझे इन सब बातों का बुरा लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं है मेरी चमड़ी काफी मोटी हो चुकी हैं

Advertisement

उस भैंस की तरह जिस पर बैठ कर मैँ यहां तक आई थी मैं बहुत मोटी चमड़ी हो चुकी है अब मुझे किसी भी बात का फर्क नहीं पड़ता है।

130 करोड़ की संख्या में लोग अगर आप से प्यार करते हैं और उसमें कुछ आपको पसंद नहीं करते तो फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

Advertisement