Connect with us

World

पूरे देश में बैंको ने बदला 4 नियम, अब 10 बजे से नही खुलेगा बैंक, ATM में बिना कार्ड के निकलेगा रुपया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 20T125306.142

आज पुरे देश में डिजिटल इंडिया के तहत इंटरनेट बैंकिंग तेजी से अपनी जगह ले रहा है ऐसे में यह खबर जान लेनी चाहिए कि बैंक के खुलने के टाइम में बदलाव कर दिया गया है। जैसे पहले की तरह बैंक 10:00 बजे नहीं बल्कि सुबह 9:00 बजे ही खुल जाएंगे

ऐसे में ग्राहकों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके अलावा एक नई सुविधा के तहत एटीएम से कार्ड लेस ट्रांजैक्शन की शुरुआत होगी।rupee pti 2 620x400 1

अलग अलग न्यूज़ के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, बिहार समेत भारत अन्य के बैंकों के उपभोक्ताओं को बैंक से सम्बंधित किसी भी काम के लिए अधिक से अधिक समय मिल सके इसलिए 18 अप्रैल 2022 से बैंक सुबह 9 बजे से खुलने का ऐलान किया गया है

Advertisement

यानि बैंक में अब कस्टमर को १ घंटे जयदा का समय मिलेगा बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरबीआई कस्टमर को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। जिसे से आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है।

pjimage 56

जिससे लोगो को जल्द ही आसानी से हो सके ऐसा करने के लिए UPI के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत एटीएम में क्यूआर कोड की व्यवस्था की जाएगी जिसको अपने मोबाइल के यूपीआई ऐप से स्कैन करते ही आपका पैसा निकल जाएगा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *