Connect with us

World

कम मोबाईल इस्तेमाल करते है तो मात्र 75 रुपए में 30 दिन का मिलेगा वैलिडिटी , जानिए 100 के भीतर के 5 रीचार्ज

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 19T172617.749

TRI के निर्देश के बाद प्राइवेट कंपनियो ने एक के बाद एक 30 दिन तक चलने वाले प्रीपेड प्लान लेकर आई हैं। जिसमे जियो ने 256 रुपये का प्लान लॉन्च किया है वही एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी लगभग 300 रुपये की रेंज वाले दो-दो प्लान लेकर आई हैं। वहीं, सरकारी कंपनी बीएसएनएल के पास पहले से ऐसे प्लान मौजूद हैं

जो महीने भर चलते हैं। जिसकी जानकारी यहां हम आपको BSNL सबसे कम कीमत वाले 30 दिन के प्लान्स के बारे आपको बता रहे है

Advertisement

वही एक ओर बीएसएनएल के सस्ते प्लान की खासियत ये भी है कि इसमें डेटा और कॉलिंग के साथ अन्य लाभ भी हैं। प्लान में आपको 30 दिनों की वैधता दी जाती है। और साथ वॉइस कॉलिंग (लोकल व नेशनल) के लिए 200 मिनट और 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको फ्री कॉलरट्यून्स का लाभ भी मिलता है।

BSNL का 24 रुपये का प्लान

यह प्लान भी 30 दिनों तक चलता है। हालांकि इसमें यह एक कॉलिंग वाउचर है, जिसमें डेटा या मैसेज नहीं दिए जाते। इस प्लान में वॉइस कॉलिंग (लोकल व नेशनल) का चार्ज 20 पैसे प्रति मिनट लिया जाता है।

Advertisement

BSNL का 102 रुपये का प्लान

अगर आपको डेटा, कॉलिंग और मैसेज तीनों सुविधाएं चाहिए तो कंपनी के पास 102 रुपये का प्लान मौजूद है। इसमें आपको 30 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा और 6000 वॉइस सेकेंड्स और 100 एसएमएस दिए जाते हैं।

Advertisement