Connect with us

World

HERO SPLENDOR ने लांच किया बस एक चार्ज में 250 KM चलने वाला मॉडल , पेट्रोल वाला बाइक भूल जायँगे चलाना

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 19T133115.078

भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है,जिसका ख़ासकर टू-व्हीलर गाड़ियों में लोगों की दिलचस्पी ज्यादा बढ़ी है। ग्राहकों की रूचि को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं।

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने भी हाल ही में घोषणा की है कि वो जल्द ही मार्किट में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को Vida ब्रांड के अन्तर्गत पेश करेगी। ऐसे में लोगों की उम्मीदें कंपनी की सबसे जयदा बिकने वाली Splendor को इलेक्ट्रिक अवतार में देखने के लिए बढ़ चुकी है।

Advertisement

Hero Splendor देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक कई सालो से रही है कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस बाइक को ख़ासा पसंद करते हैं।

वही अभी कंपनी की तरफ से इस बाइक के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है किन्तु बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी है जो कि इस बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट जरूर पेश कर रही हैं।

कैसी होगी बाइक ?ezgif.com gif maker 2022 04 19T132301.839

मोटर कंट्रोलर को साइड बॉक्स में रखा गया है, इसके ठीक नीचे मोटर लगा है, एक कवर बेल्ट ड्राइव के माध्यम से पीछे के पहिये से जुड़ा है। गाड़ी को ईवी-विशिष्ट ब्रांडिंग मिलती है,

Advertisement

जो की साथ ही हेडलैंप काउल, टेल पैनल और व्हील रिम्स पर नीले रंग की हाइलाइट्स मिलती हैं, वही इसके इलेक्ट्रिक वाहन का फील देते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कुल चार वेरिएंट्स में पेश करने की कल्पना की गई है, जिसमें स्टैंडर्ड, यूटिलिटी+, रेंज+ और रेंज मैक्स शामिल है।

इस तस्वीर में इमेजिन किया गया है कि, स्टैंडर्ड मॉडल में 4 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा जो कि 120 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होगा। Utility+ वेरिंएट का ड्राइविंग रेंज स्टैंडर्ड मॉडल जितना ही है कुछ एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस मिलता है।

ezgif.com gif maker 2022 04 19T132243.879

जो की Range+ वेरिंएट में 6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 180 किलोमीटर तक का रेंज देगा। इसके अलावा मैक्स वेरिएंट में सबसे बड़ा 8 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इमेजिन किया गया है जो कि 240 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा, लेकिन इसमें स्टोरेज स्पेस नहीं मिलता है।

Advertisement