Connect with us

World

सोहनी धरती प्रोग्राम के जरिए रकम भेजने वालों को मिलेंगे पॉइंट, जिससे वह कर सकते हैं खरीदारी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 16T120818.054

वित्त मंत्री शौकत की अध्यक्षता में आर्थिक संपर्क कमेटी की बैठक में फैसला किया गया है कि सोहनी धरती प्रोग्राम के तहत अब से जो भी रकम विदेश में भेजी जाएगी उसके बदले में उनको कुछ पॉइंट हासिल होंगे।

1251246 1576383326

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि इन पॉइंट के बजाय विदेशों में रहने वाले लोगों को pi-1 का टिकट मोबाइल फोन की ड्यूटी इंश्योरेंस का प्रीमियम पासपोर्ट की फीस पहचान कार्ड की थी और इसके अलावा यूटिलिटी स्टोर से खरीदारी करने का मौका दिया जाएगा।

Advertisement

2233397 shoukattareenmeeting 1633621752

इस प्रोग्राम के तहत जो भी लोग हमेशा के लिए पाकिस्तान में आएंगे वह पॉइंट के बजाय कैश भी हासिल कर सकेंगे आर्थिक संपर्क कमेटी के द्वारा पाकिस्तान प्रशासन के अधीन कश्मीर को उनकी जरूरत के हिसाब से करीब 3 लाख टन गेहूं प्रदान करने की मंजूरी दे दी गई है।

download 2

कमेटी के द्वारा यूटिलिटी स्टोर को अन्य 2 लाख 80 हज़ार टन गेहूं को प्रदान करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है इससे आटे की कीमत में स्थिरता आ जाएगी और महंगाई में कुछ कमी देखने को मिलेगी ईपीसी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय मार्केट में कपास की कीमत के अनुपात की समीक्षा की गई है।

 

Advertisement

एक बयान के मुताबिक बैठक में बताया गया है कि किसानों को इस साल कपास की दर में जायज तौर पर लाभ और सही कीमत मिल रही है जिससे कि उन्हें खरीदने की क्षमता में वृद्धि हो जाएगी।

Advertisement