सऊदी इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट फण्ड एकेडमी के द्वारा 2021 के पहले छमाही हिस्से के लिए 15 ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने का ऐलान कर दिया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए कि रिपोर्ट के मुताबिक इन ट्रेनिंग प्रोग्राम में पारिस्थितिकी तंत्र में मौजूद 370 एजेंसियों के 1 हज़ार 400 ट्रेनी शामिल हुए हैं।
जिनका प्रतिनिधित्व सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टरों ने की है।
एकेडमी के प्रोग्राम 9 स्थनीय और वैश्विक ट्रेनिंग प्रदान करने के वालों की साझेदारी में आयोजित किए गए हैं।
जिसमे की वित्त, व्यवसाय, नवाचार और डिजिटलीकरण का ख़ास मार्गदर्शन शामिल है।
यह प्रोग्राम दुनिया के बेहतरीन ट्रेनिंग प्रदान करने वालों के सहयोग के साथ प्रदान किए गए हैं।
जिनमें लन्दन बिज़नेस स्कूल, फ्लिच लर्निंग, स्टैनफोर्ड सेन्टर फ़ॉर प्रोफेशनल डेवेलपमेंट और सिलिकॉन वैली इनोवेशन सेन्टर शामिल है।
यह कोशिशें औद्योगिक परिस्थितिकी तन्त्र के भीतर कर्मचारियों की क्षमताओं को बढ़ावा देने उनको नवीनतम प्रोफेशनल बनाने उनको सशक्त करने एकेडमी के किरदार का एक अहम हिस्सा है।