सऊदी अरब में मक्का शरीफ़ के हरम में लगभग हर दौर में ही इसका विस्तारीकरण किया जाता रहा है।
लेकिन कहा जाता है कि 1370 हिजरी में हरम शरीफ़ का आज तक का सबसे बड़ा विस्तारीकरण किया गया था।
यह विस्तारीकरण सभी लोगों के लिए इतिहास बन चुका है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम में निर्माण के इतिहास के विशेषज्ञ इस्माइल बरकती ने बताया
कि 167 हिजरी में जब अब्बासी रियासत का दौर चल रहा था उस वक्त हरम शरीफ का सबसे शानदार तरीके से विस्तारीकरण कराया गया था।
इसके बाद सऊदी सरकार के द्वारा अपने इतिहास में इस विस्तारीकरण को और ज्यादा बढ़ाने का फैसला किया गया
जो कि उससे भी कहीं बढ़कर शानदार और सबसे बड़ा विस्तारीकरण साबित हुआ।
आपको बता दें कि सबसे पहले जब बादशाह सऊद का ज़माना था
तो उस जमाने में मक्का मुकर्रमा के हरम शरीफ का विस्तारीकरण कराने के लिए शाही फरमान जारी किया गया था।
उन्होंने इस बारे में कहा कि बादशाह सऊद के जमाने की ऐतिहासिक तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है
कि सऊदी अरब के दौर के सबसे पहले विस्तारीकरण किस कदर शानदार और कितने ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाले कराई गई थी।