सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बगैर वैक्सी,न वाले लोगों को उमरा और मस्जिद अल हराम में नमाज अदा करने के लिए इजाज़त दे दी गयी है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर जारी की गई है कि सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के तरफ से कहा गया है कि केवल उन्ही बगैर वै,क्सीन वाले लोगों को उमरा करने के लिए और जियारत करने के लिए इजाज़त दी जाएगी जो कि इससे पहले कोरोनावायरस का शिकार नहीं हुए हैं।
ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए से हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि देश में कोरोना महामारी की स्थिति स्थिर है। जिसके कारण अब बगैर वैक्सी,न वाले लोगों को भी उमरा करने के लिए और मस्जिद अल हराम के अंदर नमाज पढ़ने के लिए इजाजत दे दी गई है।
बगैर वैक्सिन वाले लोगों को उमरा करने के लिए परमिट जारी करने की एक शर्त यह रखी गई है कि उन्होंने कोरोनावायरस का शिकार हुए किसी भी मरीज से मेलजोल नहीं रखा हो।