Connect with us

World

भारतीय मुसलमान के लिए खुशखबरी बैगेर वैक्सिन वाले लोगों को भी उमरा के लिए मिली इजाज़त, लेकिन इस शर्त के साथ

931049

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बगैर वैक्सी,न वाले लोगों को उमरा और मस्जिद अल हराम में नमाज अदा करने के लिए इजाज़त दे दी गयी है।

97607921 mediaitem97607920

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर जारी की गई है कि सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के तरफ से कहा गया है कि केवल उन्ही बगैर वै,क्सीन वाले लोगों को उमरा करने के लिए और जियारत करने के लिए इजाज़त दी जाएगी जो कि इससे पहले कोरोनावायरस का शिकार नहीं हुए हैं।

Advertisement

1406866 1749482956

ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए से हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि देश में कोरोना महामारी की स्थिति स्थिर है। जिसके कारण अब बगैर वैक्सी,न वाले लोगों को भी उमरा करने के लिए और मस्जिद अल हराम के अंदर नमाज पढ़ने के लिए इजाजत दे दी गई है।

1289951 652826266

बगैर वैक्सिन वाले लोगों को उमरा करने के लिए परमिट जारी करने की एक शर्त यह रखी गई है कि उन्होंने कोरोनावायरस का शिकार हुए किसी भी मरीज से मेलजोल नहीं रखा हो।

Advertisement