Connect with us

World

सभी मुसलमान के घर डूबा अंधेरे में आर्थिक संकटों से जूझ रहा है यह देश

Facebook Ad 1228

लेबनान अगले कुछ दिनों तक बिजली से सुविधा से बिल्कुल वंचित रहने वाला है।

ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक लेबनान के 2 सबसे बड़े पावर स्टेशन के अचानक के बंद होने की वजह से देश में बिजली का संकट पैदा हो गया है।

Advertisement

 

यह दोनों पावर स्टेशन ईंधन के कमी के वजह से बंद पड़ गए हैं एक सरकारी अधिकारी द्वारा रॉयटर के साथ बात करते हुए बताया गया कि शुक्रवार के दिन इंधन के खत्म हो जाने की वजह से देर अमर प्लांट के बन्द पड़ जाने के बाद शनिवार के दिन दोपहर को लेबनान का बिजली का सारा सिस्टम ठप पड़ गया है।

000 9l33tf

देर हमार पावर प्लांट के बाद अदानी पावर प्लांट का थर्मल इलेक्ट्रिक प्लांट भी शुक्रवार के दिन बंद पड़ गया था पुलिस अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि पावर प्लांट को अस्थाई तौर पर चलाने के लिए फौजी अधिकारियों इंधन के शेयर को इस्तेमाल करेगी

Advertisement

1230616 756802277

लेकिन ऐसा बहुत ही कम वक्त में नहीं हो पाएगा।

1251871 292064783

ख्याल रहे कि लेबनान कुछ समय से बेहद गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है व आर्थिक संकट का शिकार होता चला जा रहा है जिसका एकाधिकार आए निर्यात तेल पर है लेबनान की करेंसी की कदर भी 2019 के मुकाबले में 90% की गिरावट का शिकार हो चुकी है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *