लेबनान अगले कुछ दिनों तक बिजली से सुविधा से बिल्कुल वंचित रहने वाला है।
ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक लेबनान के 2 सबसे बड़े पावर स्टेशन के अचानक के बंद होने की वजह से देश में बिजली का संकट पैदा हो गया है।
यह दोनों पावर स्टेशन ईंधन के कमी के वजह से बंद पड़ गए हैं एक सरकारी अधिकारी द्वारा रॉयटर के साथ बात करते हुए बताया गया कि शुक्रवार के दिन इंधन के खत्म हो जाने की वजह से देर अमर प्लांट के बन्द पड़ जाने के बाद शनिवार के दिन दोपहर को लेबनान का बिजली का सारा सिस्टम ठप पड़ गया है।
देर हमार पावर प्लांट के बाद अदानी पावर प्लांट का थर्मल इलेक्ट्रिक प्लांट भी शुक्रवार के दिन बंद पड़ गया था पुलिस अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि पावर प्लांट को अस्थाई तौर पर चलाने के लिए फौजी अधिकारियों इंधन के शेयर को इस्तेमाल करेगी
लेकिन ऐसा बहुत ही कम वक्त में नहीं हो पाएगा।
ख्याल रहे कि लेबनान कुछ समय से बेहद गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है व आर्थिक संकट का शिकार होता चला जा रहा है जिसका एकाधिकार आए निर्यात तेल पर है लेबनान की करेंसी की कदर भी 2019 के मुकाबले में 90% की गिरावट का शिकार हो चुकी है।