Connect with us

World

मोहम्मद सलाह से प्रभावित होकर मशहूर फुटबॉलर बेन वर्ड ने कुबूल किया इस्लाम , “इस धर्म से बढ़कर दुनिया मे कोई धर्म नहीं”

20211006 185233

मोहम्मद सलाह जो कि फुटबॉल की दुनिया में एक बेहद जाना माना नाम है जिन्हें हर कोई बखूबी पहचानता है इजिप्ट के शहर गर्बिया में पैदा होने वाले मोहम्मद सलाह एक मिडिल क्लास फैमली से संबंध रखते हैं।

26 साल के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी अपने बचपन के दिनों में पढ़ने लिखने में काफी कमजोर समझे जाते थे लेकिन अपने बचपन के दिनों से ही उनके ऊपर फुटबॉल के लिए जुनून छाया हुआ था

Advertisement

वह कुछ भी करके अपना कैरियर सिर्फ और सिर्फ फुटबॉल में ही बनाना चाहते थे आपको बता दें कि पिछले वर्ष फीफा मेंस प्लेयर में मोहम्मद सलाह तीसरे नंबर पर थे।

Quran Word of God

मोहम्मद सलाह एक ऐसे फुटबॉलर हैं जिनके फंस ना कि उनके खुद के देश में मौजूद है बल्कि वह पूरे दुनिया भर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

फुटबॉल जगत से संबंध रखने वाले एक बेहद मशहूर फुटबॉलर जिनका नाम बेन वर्ड है मोहम्मद सलाह से काफी ज्यादा प्रेरित हो गए थे और उन्होंने मोहम्मद सलाह से प्रेरित होकर इस्लाम धर्म को अपना लिया है।

Advertisement

0x0 history of the compilation of quran 1496351039099

ब्रिटेन के रहने वाले एक नागरिक द्वारा भी कुछ ऐसा ही किया गया है यह व्यक्ति शुरू में इस्लाम धर्म को अच्छा नहीं समझते थे इस्लाम धर्म को लेकर उनके काफी गलत नजरिया हुआ करते थे जो कि अब पूरी तरह से बदल चुके हैं बताया जा रहा है

कि यह व्यक्ति पहले किसी मुस्लिम व्यक्ति से संबंध रखना भी पसंद नहीं करता था और ना ही कभी उनके करीब जाता था कोई जरूरत पड़ने पर भी वह कभी मुस्लिम लोगों से बात करना पसंद नहीं करता था।

20211006 185511 300x198 1

इस व्यक्ति का मार्गदर्शन और किसी ने नहीं बल्कि बेन वर्ड ने किया है और उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं मोहम्मद सलाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं उन्होंने कहा कि मोहम्मद सलाई ही हैं

Advertisement

जिन से मिलने के बाद मुझे इस्लाम धर्म की खूबसूरती के बारे में पता लगा है और इस धर्म को अच्छे से जान पाया हूं और अब मैं यकीन से कह सकता हूं कि इस धर्म से बेहतर दुनिया में कोई धर्म नहीं है।

Advertisement