Connect with us

World

51 डिग्री से भी ऊपर है जैकबाबाद’ का तापमान वहाँ करती है गर्भवती महिलाये खेतो में काम खुद को ऐसी हालत में रख कर भी

1487241 1460289737

जैकोबाबाद के केंद्र से करीब 10 किमी दूर 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान पर सोनारी और वडेरी नामक मुस्लिम महिलाये खरबूजे के खेतों में काम कर रही है

वह हर दिन सुबह 6 बजे काम शुरू करती है और दोपहर में घर के काम और खाना पकाने के लिए छोटे ब्रेक लेती है और फिर खेतों में लौट आती है। उर्दू न्यूज़ के अनुसार

Advertisement

सोनारी 20 साल की हैं और गर्भवती हैं, जबकि उनकी 17 साल की पड़ोसी वाडेरी ने कुछ हफ्ते पहले एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया है.
सोनारी ने बताती है की “गर्मी के समय हम तनाव महसूस करते हैं और हम गर्भवती हैं।”

image 4
दक्षि।ण पाकिस्तान की ये महिलाएं और दुनिया भर में उनके जैसी लाखों महिलाएं में से ही एक है

1990 के दशक के मध्य से 70 शोध अध्ययनों के विश्लेषण में पाया गया कि लंबे समय तक गर्मी के संपर्क में रहने वाली गर्भवती महिलाओं में जटिलताओं के विकास का जोखिम अधिक बढ़ जाता है

तापमान में प्रत्येक डिग्री वृद्धि से मृत जन्म और समय से पहले जन्म की दर लगभग 5% बढ़ जाती है।

Advertisement

1487236 298870129

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में ग्लोबल कंसोर्टियम ऑन क्लाइमेट एंड हेल्थ एजुकेशन के निदेशक सेसिलिया सोरेनसेन ने कहा, “गर्भवती महिलाओं के लिए गर्मी एक बड़ी समस्या है।”

महिलाओं के स्वास्थ्य पर ग्लोबल वार्मिंग के स्पष्ट प्रभावों का रिकॉर्ड अपर्याप्त है, आंशिक रूप से क्योंकि अत्यधिक गर्मी अन्य कारकों को बढ़ा देती है। वही ये सब कारक ऊके होने वाले बच्चे के स्वस्थ्य पर भी असर डालता है

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *